6755 पदों पर होगी पटवारी भर्ती परीक्षा
प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारियों में जुटे युवाओं को तोहफा देते हुए पटवारी भर्ती परीक्षा के पदों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है पहले 2755 पदों पर होने वाली पटवारी परीक्षा अब 6755 पदों के लिए होगी। पदों में की गई बढ़ोत्तरी को लेकर MPPEB ने नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी कर दिया है। उम्मीदवार 5 से 19 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 24 जनवरी तक आवेदन में त्रुटि कर सकते हैं। यह परीक्षा 15 मार्च 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
पीएम मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार
आयु सीमा व शैक्षणिक योग्यता..
आयु सीमा – आवेदक 18 या उससे ज्यादा साल का है, हालांकि अधिकतम उम्र में वर्गवार नियमों के अनुसार छूट रहेगी।
योग्यता – पटवारी पद के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ ही CPCT परीक्षा पास अनिवार्य है।हिंदी टाइपिंग और कंम्प्यूटर का ज्ञान भी आवश्यक है।
आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 560 रुपये, एसटी/एससी/ओबीसी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए- 310 रुपये तय की गई है।
दो चरणों में परीक्षा – यह परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। दूसरे चरण का समय दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा।
परीक्षा केन्द्र – यह परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, नीमच, मंदसौर, सीधी, रीवा, सागर में आयोजित की जाएगी ।
परीक्षा पैटर्न/सिलेबस – लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे 100 अंक के पेपर में सामान्य ज्ञान और अभिरूचि, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किक योग्यता और सामान्य प्रबंधन से प्रश्न पूछे जाएंगे।