भोपाल

लता मंगेशकर को कोरोना, आइसीयू में भर्ती, सीएम ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रशंसकों ने उनके स्वास्थ लाभ की कामना की

भोपालJan 11, 2022 / 01:33 pm

deepak deewan

भोपाल. भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेश्कर कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उन्हें मुंबई के मशहूर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है जहां डाक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं. इधर लता मंगेश्कर के कोरोना से संक्रमित हो जाने पर देशभर में चिंता व्यक्त की जाने लगीं हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
प्रदेशभर में प्रशंसकों ने उनके स्वास्थ लाभ की कामना करना प्रारंभ कर दिया- महान गायिका लता मंगेश्कर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. यही कारण है कि प्रदेश में उनके स्वास्थ्य को लेकर लोग अधिक चिंतित नजर आ रहे हैं. जैसे ही टीवी चैनल्स पर लता मंगेश्कर के कोरोना संक्रमित होने और उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबरें आईं वैसे ही प्रदेशभर में प्रशंसकों ने उनके स्वास्थ लाभ की कामना करना प्रारंभ कर दिया.
यह भी पढ़ें : महाकाल दर्शन के लिए पहले से अनुमति जरूरी, अब दिए गए समय पर ही प्रवेश कर सकेंगे भक्त

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उनके तुरंत स्वस्थ होने की कामना की- जानकारी के अनुसार लता दीदी के स्वास्थ्य के बारे में लोग ताजा जानकारी लेने के लिए बेकरार दिख रहे हैं. इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी उनके तुरंत स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि—
हम सबकी आदरणीय दीदी, देश और दुनिया के कला जगत के युवाओं की प्रेरणास्रोत सुश्री @mangeshkarlata जी आपके अस्वस्थ होने की सूचना से चिंतित हूं। ईश्वर से आपके शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की करबद्ध प्रार्थना करता हूं।

इसी तरह भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट करते हुए लता दीदी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उन्होंने लिखा है—
स्वरकोकिला सुश्री लता मंगेशकर ‘दीदी’ के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है.. पितरेश्वर हनुमानजी उन्हें जल्द स्वस्थ करे!

इधर इंदौर सहित प्रदेशभर में लता दीदी के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआओं का दौर शुरु हो गया है.

Hindi News / Bhopal / लता मंगेशकर को कोरोना, आइसीयू में भर्ती, सीएम ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.