भोपाल

Laldi Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान

Laldi Behna Yojana: ‘लाडली बहना’ योजना की राशि को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है……

भोपालNov 10, 2024 / 10:47 am

Astha Awasthi

Laldi Behna Yojana

Laldi Behna Yojana: मध्यप्रदेश में बीते दिन सीएम मोहन यादव ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 1573 करोड़ ट्रांसफर किए। बहनों को सौगात देते हुए उन्होंने ऐलान किया कि महिलाओं के ऐसे प्रशिक्षण पर पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। इतना ही नहीं लाड़ली बहनों की राशि वितरण के बाद उन्होंने बुधनी से बड़ा ऐलान किया है।

पांच हजार तक बढ़ेगी राशि

जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली बहना’ योजना की राशि को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता धीरे-धीरे बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाएगी।
बीते साल विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना के तहत वर्तमान में महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 रुपये प्रति माह अंतरित किए जाते हैं। अब सीएम ने कहा है कि ये राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। इस राशि को पहले 3 हजार फिर 5 हजार तक बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


ये है हमारा संकल्प

राशि का ऐलान करते समय सीएम ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि हमने कहा तुम बोलते रहो और हम देते रहेंगे, क्योंकि ये हमारी सरकार है। आज ही मैं इंदौर से 1250 रुपए 1.29 करोड़ बहनों के खाते में डालूंगा और ये राशि डालते डालते 3000 से 5000 तक बढ़ते जाएंगे। ये हमारी सरकार की नीति है।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी विजयपुर विधानसभा में सीएम ने कहा था कि हमने 1000/- रुपये महीना लाड़ली बहना को देना शुरू किये, फिर इसे बढ़ाकर 1250/- कर दिए। आने वाले समय में हम इसे 3000/-रुपये महीना तक लेकर जायेंगे, ये हमारा संकल्प है।

Hindi News / Bhopal / Laldi Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.