भोपाल

Ladli Behna Yojana: इस 1 डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेंगे ‘लाड़ली बहना योजना’ के रुपए, ऐसे करें आवेदन

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के द्वारा मिलने वाली राशि चाहिए घर बैठे बनवा लें ये डॉक्यूमेंट्स…..

भोपालOct 13, 2024 / 01:43 pm

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके तहत मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं लेकिन सरकार ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम-शर्तें बना रखी है। इन नियम-शर्तों के अंतर्गत ही इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स जरूर होने चाहिए।
इन डॉक्यूमेंट्स में समग्र आईडी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स है। अगर आपकी समग्र आईडी नहीं बनी हुई है तो तुरंत बनवा लें। आने वाले समय में जब भी इस योजना के आवेदन शुरु होंगे तो आप तुरंत अप्लाई कर पाएंगी।

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना के बाद इस योजना से मिलेंगे 5-7 हजार रुपए, लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स


क्या होती है समग्र आईडी

समग्र आईडी ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ के सिद्धांत पर काम करती है। ये दो प्रकार की होती है – परिवार समग्र आईडी और सदस्य समग्र आईडी। पहली आईडी ‘परिवारिक समग्र आईडी’ होती है, जो कि 8 अंकों की होती है। यह आईडी पूरे परिवार को दी जाती है। दूसरी आईडी ‘सदस्य समग्र आईडी होती है जो कि 9 अंकों की होती है। जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों के पास मध्य प्रदेश का निवासी होने का प्रमाण पत्र हो, केवल वही समग्र आईडी बनवा सकते हैं।

ऐसे बनवाएं समग्र आईडी

आप अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन आईडी को बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

परिवार की समग्र आईडी

-अगर आप परिवार की समग्र आईडी ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो https://samagra.gov.in/ पर जाएं। यहां मांगी गई जानकारी भरें और सभी जानकारी भरने के बाद आपको ‘Show List’ पर क्लिक करना होगा। एक वेबपेज ओपन होगा। यहां पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। परिवार की समग्र आईडी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होगी।
-अगर आपके परिवार के किसी सदस्य के पास समग्र आईडी नहीं है तो वो सदस्य http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RegisterRequestOfNewMembersInExistingFamily.aspx इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और समग्र आईडी हासिल कर सकता है।

ऑफलाइन अप्लाई करें

परिवार की समग्र आईडी बनवाने के लिए और परिवार के किसी सदस्य की समग्र आईडी बनाने के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर समग्र आईडी बनाने के लिए अप्लाई करना होगा।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: इस 1 डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेंगे ‘लाड़ली बहना योजना’ के रुपए, ऐसे करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.