इन डॉक्यूमेंट्स में समग्र आईडी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स है। अगर आपकी समग्र आईडी नहीं बनी हुई है तो तुरंत बनवा लें। आने वाले समय में जब भी इस योजना के आवेदन शुरु होंगे तो आप तुरंत अप्लाई कर पाएंगी।
क्या होती है समग्र आईडी
समग्र आईडी ‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’ के सिद्धांत पर काम करती है। ये दो प्रकार की होती है – परिवार समग्र आईडी और सदस्य समग्र आईडी। पहली आईडी ‘परिवारिक समग्र आईडी’ होती है, जो कि 8 अंकों की होती है। यह आईडी पूरे परिवार को दी जाती है। दूसरी आईडी ‘सदस्य समग्र आईडी होती है जो कि 9 अंकों की होती है। जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों के पास मध्य प्रदेश का निवासी होने का प्रमाण पत्र हो, केवल वही समग्र आईडी बनवा सकते हैं।ऐसे बनवाएं समग्र आईडी
आप अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन और ऑफलाइन आईडी को बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।परिवार की समग्र आईडी
-अगर आप परिवार की समग्र आईडी ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो https://samagra.gov.in/ पर जाएं। यहां मांगी गई जानकारी भरें और सभी जानकारी भरने के बाद आपको ‘Show List’ पर क्लिक करना होगा। एक वेबपेज ओपन होगा। यहां पूछी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। परिवार की समग्र आईडी बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होगी। -अगर आपके परिवार के किसी सदस्य के पास समग्र आईडी नहीं है तो वो सदस्य http://samagra.gov.in/Citizen/Pages/RegisterRequestOfNewMembersInExistingFamily.aspx इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और समग्र आईडी हासिल कर सकता है।