दरअसल, सीएम डॉ मोहन यादव ने बीते दिनों विजयपुर में मंच से लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा ने लाड़ली बहनों के लिए वचन पत्र में जो वादा किया है। वह पूरा किया जाएगा। सरकार के द्वारा 1 हजार से राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया था और बहुत जल्द ही राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीना कर गी जाएगी। इसके साथ ही वंचित रह गई लाड़ली बहनों के नाम भी चुनाव के बाद जोड़ने का काम शुरू कराया जाएगा। कोई भी लाड़ली बहना नहीं छूटेगी।
जब से मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत हुई है। तब से महिलाओं को 1000 हजार रुपए की किस्त दी जाती थी। उसके बाद किस्त को 250 रुपए बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। इसके बाद अब दिवाली पर भी किस्त बढ़ाने की मांग उठ रही है। बीते दिनों ही उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार से मांग की थी कि दिवाली के पहले महिलाओं के खाते में तीन हजार रुपए ट्रांसफर किए जाए।
लाड़ली बहना योजना को विधानसभा चुनाव 2023 में गेमचेंजर साबित हुई थी। साल 2023 में जहां बीजेपी पूरे चुनाव में पिछड़ी नजर आ रही थी। इस लाड़ली बहना योजना ने भाजपा की सत्ता में वापसी कराई थी। इस योजना की शुरुआत में महिलाओं को 1 हजार रुपए दिए जा रहे थे। जिसके बाद इसे बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। साल 2023 विधानसभा चुनाव के वचन पत्र में महिलाओं से वादा किया गया था कि उन्हें इस योजना में 3 हजार रुपए दिए जाएंगे।