भोपाल

लाड़ली बहना योजना इतनी अच्छी थी तो शिवराज को क्यों हटाया, सचिन पायलट ने खड़े किए बड़े सवाल

Ladli Behna Yojana: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लाड़ली बहना योजना को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा तंज कसा है।

भोपालNov 07, 2024 / 06:17 pm

Himanshu Singh

Ladli Behna Yojana: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया के साथ चर्चा करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि लाड़ली बहना योजना इतनी अच्छी थी तो उनको यहां से क्यों हटाया गया? इतने सालों से वह काम कर रहे थे, तो उनको मजबूरन जाना क्यों पड़ा।

लॉ एंड आर्डर चरमराया – सचिन पायलट


सचिन पायलट ने निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर सिर्फ ऐसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है। जो लोग पहले से सचिवालय से लेकर ठेकों पर लोगों के सपोर्ट से संपत्ति हड़पने का काम कर रहे हैं। उसी सिंडिकेट को ये लोग आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। एमपी में हर तरफ प्रचार-प्रसार और अखबार में सिर्फ फोटो छप रही है। धरातल पर पर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास पूरी तरीके ठप्प है। लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल चरमरा गया है। मफिया आज भोपाल सचिवालय में इस सरकार के काबिज हैं। जो कि पहले थे।

देश में बीजेपी हो रही डाउन


सचिन पायलट ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद सरकार की जवाबदारी तय की है। केंद्र की भाजपा सरकार आज भी कांग्रेस को दोष दे रही है कि केवल चिन्हित लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नीतियां बना रही हैं। देशभर में लगातार बीजेपी का ग्राफ डाउन हो रहा है।

ये भी पढ़ें- लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए महीना, ऐसी है सरकार की आर्थिक स्थिति


गौ माता के नाम पर बटोरते हैं वोट


आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा गौ माता और भगवान राम के नाम पर वोट बटोरती है और विपक्षी सरकारों को बजट नहीं देती। भाजपा में बहुत सारे नेता पार्टी छोड़ते हैं। हमारे यहां पूरी पार्टी चुनाव लड़ती है। हमने जहां जो कहा है वह करके दिखाया है। बीजेपी हमेशा झूठ बोलती है और कांग्रेस को कोसती रहती है।

Hindi News / Bhopal / लाड़ली बहना योजना इतनी अच्छी थी तो शिवराज को क्यों हटाया, सचिन पायलट ने खड़े किए बड़े सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.