अब नहीं जुड़ेंगे इनके नाम
दरअसल अब मध्य प्रदेश की नई बहनों को लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) का लाभ नहीं मिल सकेगा। मामले में सरदारपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल पर सरकार ने इस संदर्भ का लिखित में जवाब दिया है। कांग्रेस विधायक के अगस्त में 18 साल की उम्र पार कर रहीं युवतियों के लाडली बहना योजना में नए रजिस्ट्रेशन को लेकर सवाल पूछा था। जिसका मोहन सरकार ने लिखित में जवाब देते हुए साफ लिखा कि अब पात्रता नहीं होगी।कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने पूछा था सवाल
कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि मेरा प्रश्न था कि अगस्त में जो युवती 18 वर्ष की होने वाली है क्या उनकी पात्रता होगी? इसका सरकार ने स्पष्ट लिखित में जवाब दिया है कि- वे पात्रता योग्य नहीं हैं।काटे जाएंगे इनके नाम भी
वहीं राज्य की मोहन सरकार लाडली बहना योजना का लाभ ले रहीं 60 साल की उम्र की महिलाओं के नाम भी काटे जाने की बात कही है। ये वे महिलाएं होंगी जो वर्तमान में 60 साल की उम्र पार कर चुकी हैं। दरअसल लाडली बहना योजना के मुताबिक इसका लाभ फिलहाल 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं को ही मिल रहा है। ऐसे में जो महिलाएं 60 साल की उम्र की सीमा पार कर चुकी हैं, उनकी पात्रता कैंसिल कर उनके नाम योजना से काटे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: महिला बोली मोदी जी आप ही बनवा दीजिए हमारी सड़क, Video Viral