भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना में ये महिलाएं होंगी अपात्र, नहीं मिलेंगे पैसे

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत कुछ नियम बनाए गए है जिनके अंतर्गत कुछ महिलाएं अपात्र होंगी……

भोपालOct 08, 2024 / 05:59 pm

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नारी सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह समर्पित है। इसी कड़ी में सिंग्रामपुर में आयोजित लाड़ली बहनों को राशि वितरण के अवसर पर प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए की राशि डाली जा चुकी है।
बता दें मध्य प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना एक ऐसी योजना है जो महिलाओं की जिंदगी बदल रही। इस योजना के पैसों से महिलाएं स्वयं का पालन-पोषण सही ढंग से कर पा रही है।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को नवरात्रि पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी, आ गया अपडेट!

इस कड़ी में इस योजना से जो महिलाएं नहीं जुड़ पाई थी वे फिर से आवेदन खुलने का इंतजार कर रही है। हालांकि अभी नए आवेदन नहीं लिए जा रहे है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में जो महिलाएं आवेदन करने से छूट गई थी उनको फिर से मौका मिलेगा। इस आपको जानकारी के लिए बता दें कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत कुछ नियम व शर्तों को भी रखा गया है, जिनका पालन करना जरूरी है। प्रदेश की हर महिला को ये राशि नहीं मिलती है, इसके लिए नियम बनाया गया है।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा पैसा

-जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।

-जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।

-जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना में ये महिलाएं होंगी अपात्र, नहीं मिलेंगे पैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.