दरअसल लाडली बहना योजना के अंतर्गत राज्य सरकार एक नए और इंट्रेस्टिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन कर रही है। इस कॉन्टेस्ट में लाडली बहनों को अपनी एक सेल्फी क्लिक कर भेजनी होगी। सबसे खूबसूरत सेल्फी के लिए सेलेक्टेड लाडली बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
मिलेगा यह पुरस्कार
सबसे खूबसूरत सेल्फी के लिए जहां आपको 3000 रुपए मिलेंगे, वहीं दूसरे नंबर पर आने वाली बहना को 2000 रुपए और तीसरे नंबर पर आने वाली बहना को 1000 रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार हर जिले में अलग-अलग दिए जाएंगे। यानी प्रदेश के हर जिले से चुनी गईं तीन लाडली सेल्फी कॉन्टेस्ट विनर बहना को जनसंपर्क संचालनालय मध्यप्रदेश शासन की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नशे में धुत डॉक्टर ने जूनियर्स और स्टाफ को जमकर पीटा, यहां देखें VIRAL VIDEO
ऐसे हो सकती हैं सेल्फी कॉन्टेस्ट में शामिल
इस सेल्फी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करना चाहती हैं, तो आपको mp.mygov.in पोर्टल पर अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी। लेकिन यह सेल्फी पुरानी नहीं होनी चाहिए। आपको बाकायदा अपने पास स्थित किसी सेल्फी पॉइंट पर जाना होगा। वहां क्यूआर कोड मोबाइल से स्कैन करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर अपना ragistration करके सेल्फी अपलोड करनी होगी। सेल्फी के साथ ही लाडली बहना योजना पर मैसेज लिखना होगा। इसमें अपना पूरा नाम, पूरा पता पिन कोड के साथ तथा मोबाइल नंबर लिखना होगा।
ये हैं सेल्फी के नियम
1. लाडली बहनों को सेल्फी को jpg/png/pdf फॉर्म में ही अपलोड करना होगा। वहीं मैसेज टैक्स्ट के रूप में ही भेजना होगा। 2. लाडली बहना को सेल्फी अपलोड करने का केवल एक ही मौका दिया जाएगा।
2. नजदीकी सेल्फी पॉइंट पर जाकर सेल्फी क्लिक करें। इसे सेव कर लें।
3. अब पोर्टल के होम पेज पर पहुंचकर सेल्फी कॉन्टेस्ट के बैनर पर क्लिक करें।
4. अब लाडली बहना सेल्फी कॉन्टेस्ट का पेज खुलेगा, इस पर लिखे नियम और शर्त पढ़ लें।
5. इसी पेज पर नीचे बॉक्स में फोटो इमेज अपलोड करें।
6. यहीं पर टैक्स्ट टाइप करते हुए लाडली बहना योजना से जुड़ा संदेश लिखें। इसी में अपना पूरा नाम, पिन कोड सहित पूरा पता लिखें और अपना मोबाइल नंबर भी टाइप करें।
7. अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इस तरह आपका नाम भी लाडली बहना के इस सेल्फी कॉन्टेस्ट में शामिल हो जाएगा। आपको बता दें कि इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने के लिए 20 जून का दिन आखिरी दिन है। इसके बाद आप इस सेल्फी कॉन्टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।