भोपाल

लाडली बहनों को चाहिए 3000 रुपए, तो 20 जून से पहले click करें Selfie और कर लें ये जरूरी काम

इस जरूरी काम को पूरा करने के लिए आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। जैसे ही आप इन्हें कम्प्लीट करती हैं, तो जल्द ही आपको 3000 रुपए की यह राशि मिल जाएगी। खबर को ध्यान से पढ़ें और जानें आपको कैसे मिलेंगे 3000 रुपए…?

भोपालJun 13, 2023 / 04:12 pm

Sanjana Kumar

भोपाल। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के इस नए साल 2023 जनवरी में लाडली बहना योजना की सौगात दी। इस योजना को लागू करते हुए 10 जून से प्रदेश की पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुपए की राशि जमा भी करवाई गई। अब यह राशि हर महीने की 10 तारीख को आपके खातों में पहुंच जाएगी। लेकिन अब अगर आप चाहती हैं कि आपके खाते में जल्द ही 3000 रुपए भी आ जाएं, तो आपको 20 जून से पहले अपनी एक खूबसूरत सेल्फी क्लिक करनी होगी और एक जरूरी काम करना होगा। इस जरूरी काम को पूरा करने के लिए आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। जैसे ही आप इन्हें कम्प्लीट करती हैं, तो जल्द ही आपको 3000 रुपए की यह राशि मिलेगी। खबर को ध्यान से पढ़ें और जानें आपको कैसे मिलेंगे 3000 रुपए…?

दरअसल लाडली बहना योजना के अंतर्गत राज्य सरकार एक नए और इंट्रेस्टिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन कर रही है। इस कॉन्टेस्ट में लाडली बहनों को अपनी एक सेल्फी क्लिक कर भेजनी होगी। सबसे खूबसूरत सेल्फी के लिए सेलेक्टेड लाडली बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

मिलेगा यह पुरस्कार
सबसे खूबसूरत सेल्फी के लिए जहां आपको 3000 रुपए मिलेंगे, वहीं दूसरे नंबर पर आने वाली बहना को 2000 रुपए और तीसरे नंबर पर आने वाली बहना को 1000 रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार हर जिले में अलग-अलग दिए जाएंगे। यानी प्रदेश के हर जिले से चुनी गईं तीन लाडली सेल्फी कॉन्टेस्ट विनर बहना को जनसंपर्क संचालनालय मध्यप्रदेश शासन की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नशे में धुत डॉक्टर ने जूनियर्स और स्टाफ को जमकर पीटा, यहां देखें VIRAL VIDEO

ऐसे हो सकती हैं सेल्फी कॉन्टेस्ट में शामिल
इस सेल्फी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करना चाहती हैं, तो आपको mp.mygov.in पोर्टल पर अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी। लेकिन यह सेल्फी पुरानी नहीं होनी चाहिए। आपको बाकायदा अपने पास स्थित किसी सेल्फी पॉइंट पर जाना होगा। वहां क्यूआर कोड मोबाइल से स्कैन करना होगा। इसके बाद पोर्टल पर अपना ragistration करके सेल्फी अपलोड करनी होगी। सेल्फी के साथ ही लाडली बहना योजना पर मैसेज लिखना होगा। इसमें अपना पूरा नाम, पूरा पता पिन कोड के साथ तथा मोबाइल नंबर लिखना होगा।

 

ये हैं सेल्फी के नियम
1. लाडली बहनों को सेल्फी को jpg/png/pdf फॉर्म में ही अपलोड करना होगा। वहीं मैसेज टैक्स्ट के रूप में ही भेजना होगा।

2. लाडली बहना को सेल्फी अपलोड करने का केवल एक ही मौका दिया जाएगा।
3. सेल्फी के साथ भेजा जाने वाला मैसेज लाडली बहना से जुड़ा होना चाहिए।

4. जो भी संदेश भेज रही हैं उसमें किसी भी तरह की आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं करना है।
ये भी पढ़ें: सतपुड़ा में आग पर गरमाई सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उठाए सवाल, तो गृहमंत्री ने भी कसा तंज, देखें Video

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1. सबसे पहले mp.mygov.in सेल्फी पोर्टल पर जाएं।
2. नजदीकी सेल्फी पॉइंट पर जाकर सेल्फी क्लिक करें। इसे सेव कर लें।
3. अब पोर्टल के होम पेज पर पहुंचकर सेल्फी कॉन्टेस्ट के बैनर पर क्लिक करें।
4. अब लाडली बहना सेल्फी कॉन्टेस्ट का पेज खुलेगा, इस पर लिखे नियम और शर्त पढ़ लें।
5. इसी पेज पर नीचे बॉक्स में फोटो इमेज अपलोड करें।
6. यहीं पर टैक्स्ट टाइप करते हुए लाडली बहना योजना से जुड़ा संदेश लिखें। इसी में अपना पूरा नाम, पिन कोड सहित पूरा पता लिखें और अपना मोबाइल नंबर भी टाइप करें।
7. अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

इस तरह आपका नाम भी लाडली बहना के इस सेल्फी कॉन्टेस्ट में शामिल हो जाएगा। आपको बता दें कि इस कॉन्टेस्ट में शामिल होने के लिए 20 जून का दिन आखिरी दिन है। इसके बाद आप इस सेल्फी कॉन्टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

ये भी पढ़ें: मस्जिद में फेंकी शराब की बोतलें, वीडियो वायरल

Hindi News / Bhopal / लाडली बहनों को चाहिए 3000 रुपए, तो 20 जून से पहले click करें Selfie और कर लें ये जरूरी काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.