भोपाल

चुनाव खत्म होते ही एमपी सरकार का बड़ा फैसला, लाड़ली बहना योजना में होगा बदलाव

Ladli Behna Yojana MP BJP government Ladli Behna Yojana in MP राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना में बदलाव करने का फैसला किया है।

भोपालJun 08, 2024 / 07:31 pm

deepak deewan

Ladli Behna Yojana MP BJP government Ladli Behna Yojana in MP

Ladli Behna Yojana MP BJP government Ladli Behna Yojana in MP लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद एमपी सरकार एक्टिव मोड में आ चुकी है। कई नई योजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है और कई योजनाओं में बदलाव की प्रक्रिया भी शुरु की गई है। इनमें प्रदेश की बहुचर्चित लाड़ली बहना योजना भी शामिल है। राज्य सरकार ने लाड़ली बहना योजना में बदलाव करने का फैसला किया है।
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं को हर माह 1250 रुपए देती है। प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में सीधे पैसे डाले जाते हैं।
यह भी पढ़ें : ladli behana: शिवराजसिंह चौहान के मन में अभी भी लाड़ली बहना, फिर किया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ें : बेहद फलदायक साबित होते हैं ये छोटे उपाय, सोया हुआ भाग्य जगा देंगे शनिदेव
एमपी में लाड़ली बहना योजना में पहली बार 10 जून 2023 को महिलाओं के खातों में 1 हजार रुपए जमा किए गए थे। राज्य सरकार अब इस योजना में परिवर्तन कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा परिवर्तित योजना तैयार कर ली गई है। इसे जल्द ही सीएम मोहन यादव के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / चुनाव खत्म होते ही एमपी सरकार का बड़ा फैसला, लाड़ली बहना योजना में होगा बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.