भोपाल

‘लाड़ली बहनों को 1500 पहले ही दे दिए, अब 2100 रुपए देने वाले हो’

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है….

भोपालNov 19, 2024 / 05:22 pm

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: सीएम डॉ. मोहन यादव बीते दिन महाराष्ट्र के दौरे पर रहे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने मुंबई की पांच विधानसभा में जनसभा और रोड-शो किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि हमने मध्यप्रदेश में अभी लाड़ली बहनों को 1250 ही दिए आप तो और आगे बढ़ गए। 1500 पहले ही दे दिए। अब 2100 रुपए देने वाले हो।
आगे उन्होंने कहा कि माता-बहनों के हाथ में पैसा आए तो उस रुपए का एक-एक पैसा सदुपयोग होता है। लाड़ली बहना योजना हमारे सनातन धर्म की उस भावना की प्रतीक है, जिसमें हम मातृशक्ति को सम्मान देते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में 200 से ज्यादा देश हैं, लेकिन हम अपने देश को अपनी माता मानते हैं और भारतमाता की जय बोलते हैं। नवग्रहों में सिर्फ पृथ्वी को ही धरती माता कहा जाता है।
आगे उन्होंने कहा कि हमने जब लाड़ली बहनों की बात की तो वहां भी ये कांग्रेस और इनके सहयोगी भ्रम फैलाने में आगे थे।

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान


हमारे लिए नेशन, उनके लिए फैमिली फर्स्ट

सभाओं में सीएम ने कहा कि भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता किसी भी पद तक पहुंच सकता है, लेकिन कांग्रेस में एक परिवार के लोग ही बड़े पदों तक पहुंच सकते हैं।
वजह यह है कि हमारे लिए नेशन फर्स्ट और उनके लिए फैमिली फर्स्ट है। मेरे परिवार का कोई व्यक्ति सांसद-विधायक, मंत्री नहीं है। पीएम मोदी के परिवार का कोई व्यक्ति किसी पद पर नहीं है, लेकिन कांग्रेस में बड़े पदों पर एक ही परिवार का कब्जा है।

Hindi News / Bhopal / ‘लाड़ली बहनों को 1500 पहले ही दे दिए, अब 2100 रुपए देने वाले हो’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.