दरअसल सावन का ये महीना एमपी की लाड़ली बहना के लिए सरकारी रक्षाबंधन के दो-दो गिफ्ट लेकर आया है। गिफ्ट के रूप में लाडली बहना को 250 रुपए दिए जाएंगे। यह राशि मोहन सरकार की ओर से दी जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए लाडली बहना के लिए यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये राशि रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना को साड़ी या अन्य गिफ्ट खरीदने में मदद करेगी।
संबंधित खबर: Ladli Behna Yojana: लाडली बहना को आज मिलेगा तोहफा, 12 बजे चैक कर लें खाता 1500 रुपए आए क्या!
एमपी की लाड़ली बहना के लिए पहली खुश खबरी ये है कि उन्हें हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच 1250 रुपए मिलते हैं। लेकिन अगस्त में मिलने वाली 15वीं किस्त (ladli behna 15th installment) की ये राशि 1250 रुपए नहीं बल्कि बढ़कर मिलेगी। लाडली बहना को 250 रुपए की राशि बढ़ाकर दी जाएगी। इस तरह लाड़ली बहना को 15वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए और साथ में 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। बता दें कि पिछली बार शिवराज सिंह चौहान की सरकार में सावन में ही लाडली बहना की 1000 रुपए की किस्त बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई थी।
पहली खुशी ये कि अगस्त में बढ़कर मिलेगी किस्त
एमपी की लाड़ली बहना के लिए पहली खुश खबरी ये है कि उन्हें हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच 1250 रुपए मिलते हैं। लेकिन अगस्त में मिलने वाली 15वीं किस्त (ladli behna 15th installment) की ये राशि 1250 रुपए नहीं बल्कि बढ़कर मिलेगी। लाडली बहना को 250 रुपए की राशि बढ़ाकर दी जाएगी। इस तरह लाड़ली बहना को 15वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए और साथ में 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। बता दें कि पिछली बार शिवराज सिंह चौहान की सरकार में सावन में ही लाडली बहना की 1000 रुपए की किस्त बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई थी।