भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को मिलने लगे तीन हजार रूपए? सच है या झूठ

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहना योजना पर जीतू पटवारी ने पूछा है कि बहनों को मिलने लगे तीन हजार रूपए। यह सच है या झूठ।

भोपालNov 08, 2024 / 02:07 pm

Himanshu Singh

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित योजना लाड़ली बहना योजना की किस्त 9 नवंबर को जारी कर दी जाएगी। नवंबर महीने की 18वीं किस्त में लाड़ली बहनों को 3000 हजार रूपए की उम्मीद थी, लेकिन पहले की तरह इस बार भी 1250 रुपए ही आएंगे। लाड़ली बहनों को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव तीन हजार रूपए देने का ऐलान कर चुके हैं।

जीतू पटवारी ने पूछा बहनों को मिलने तीन हजार


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर सवाल करते हुए पूछा है कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2023 में मोदी गारंटी दी थी कि 3000 हजार रुपए बहनों के दिए जाएंगे। क्या मिलने लगे सच है या झूठ। लाड़ली बहनों को भ्रमित करके वोट लिए। किसानों को कहा कि 2700 रूपए गेंहू का दाम देंगे 3100 रूपए धान का देंगे। क्या ये सच है या झूठ है।
आगे पटवारी ने कहा कि कांग्रेस अगर झूठ बोलती है तो सच क्या है बताएं मुख्यमंत्री। गरीबों की योजनाएं बंद कर दी। एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृति बंद कर दी। जो 33 विभागों में पैसा नहीं है। उससे पूरा प्रदेश हताहत है। क्या ये सच है या झूठ बताएं मुख्यमंत्री। झूठ के पैरों पर आप सत्ता बनाते हो। झूठ के पैरों पर आपकी भारतीय जनता पार्टी है।


लाड़ली बहनों को तीन हजार देने का ऐलान कर चुके हैं सीएम


सीएम डॉ मोहन यादव ने बीते दिनों विजयपुर में मंच से लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा ने लाड़ली बहनों के लिए वचन पत्र में जो वादा किया है। वह पूरा किया जाएगा। सरकार के द्वारा 1 हजार से राशि बढ़ाकर 1250 कर दी गई थी। इसके बाद अब बहुत जल्द ही राशि को बढ़ाकर 3 हजार रूपए महीना कर दी जाएगी। इसके साथ योजना से वंचित रह गई लाड़ली बहनों के नाम भी चुनाव के जोड़े जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को मिलने लगे तीन हजार रूपए? सच है या झूठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.