मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (CM Ladli Behna Yojana) की पात्र महिलाओं के खातों में थोड़ी ही देर में लाडली बहना योजना की किस्त आने वाली है। एमपी सीएम मोहन यादव (MP CM Dr Mohan Yadav) इस बार रक्षाबंधन पर्व (Rakshabandhan 2024) पर लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपए की राशि भेजेंगे। भैया मोहन यादव 1.29 करोड़ बहनों के खाते में ये राशि ट्रांसफर करेंगे।
सीएम ने आज फिर किया ट्विट
सीएम मोहन यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर इस संदर्भ की एक पोस्ट लगातार जारी कर रहे हैं। आज 10 अगस्त शनिवार को भी उन्होंने 1500 रुपए देने का ऐलान किया है। यहां हम आपको बता रहे हैं सीएम के सिंगल क्लिक के बाद लाडली बहना कैसे चेक कर सकती हैं खाते में अपना पेमेंट स्टेटस (Payment Status)सिंगल क्लिक में जमा होगी राशि
श्योपुर जिले के विजयपुर में राज्य स्तरीय रक्षाबंधन-सावन उत्सव का आयोजन राज्य सरकार की ओर से किया जा रहा है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) इसी कार्यक्रम में लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक पर राशि ट्रांसफर करेंगे।250 रुपए ज्यादा
एमपी सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि रक्षाबंधन का त्योहार आया, खुशियों की सौगात लाया, 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे Rs 1500…’ यानी इस बार MP की लाडली बहनों को लाडली बहना योजना की किस्त के 1250 रुपए की राशि में 250 रुपए बढ़़ाकर दिए जाएंगे।
बता दें कि सीएम ने इस पोस्ट पर आगे लिखा है कि लाडली बहना ‘योजना की राशि के 1250 और उपहार स्वरूप मिलेंगे Rs. 250’ यानी 1250 रुपए लाडली बहना की किस्त के होंगे और 250 रुपए जो अलग से दिए जाएंगे वे, रक्षाबंधन का तोहफा है। ये राशि एमपी की मोहन सरकार की ओर से रक्षा बंधन के अवसर पर दी जाएगी।
नोट- लाडली बहना योजना की ये राशि थोड़ी ही देर में आपके खाते में आ जाएगी। अगर नहीं आती है तो शाम तक इंतजार कर लें। यदि फिर भी आपके खाते में 1500 रुपए नहीं आएं हैं, तो आप नजदीकी वार्ड कार्यालय में जाकर पता कर सकती हैं।