20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojana: 4 दिन पहले आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त ! ये है कारण

Ladli Behna Yojana Installment: हर बार लाड़ली बहना योजना की किस्त महीने की 10 तारीख को करोड़ों बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाते है, लेकिन इस बार समय से पहले जारी की जा सकती है !

2 min read
Google source verification
Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनें तेजी से अगली किस्त का इंतजार कर रही हैं। बता दें कि हर महीने की 10 तारीख को किस्त जारी की जाती है। हालांकि कई बार समय से पहले किस्त जारी की जा रही है। जिसकी जानकारी खुद सीएम मोहन यादव देते रहे है।

इस बार सितंबर की 10 तारीख से पहले हरितालिका तीज और श्री गणेश चतुर्थी का त्यौहार भी। यही कारण है कि महिलाएं जानना चाहती है कि मुख्यमंत्री इस महीने कितनी तारीख को किस्त ट्रांसफर करेंगे।

जानें कब आएगी किस्त

सितंबर की 6 तारीख को हरितालिका तीज और 7 श्री गणेश चतुर्थी का त्यौहार है। हरितालिका तीज महिलाओं का बड़ा त्यौहार है। इस मौके पर महिलाएं व्रत रखती हैं और गौरी-शंकर की पूजा करती हैं। इस व्रत को पूरे विधि विधान से किया जाता है। जिसके लिए कई सारी जरूरत की चीजें लेनी पड़ती है। जिसमें महिलाओं का खर्चा होता है।

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा योजना का लाभ


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, विवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए ही संचालित की जा रही है। इसलिए माना जा रहा है कि सितंबर महीने की किस्त भी जल्दी आ सकती है। माना जा रहा है कि, 6 सितंबर को किस्त जारी कर दी जाएगी लेकिन डॉ मोहन यादव सरकार की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पहले भी जल्दी डाली गई हैं किस्त

इससे पहले योजना की 13वीं किस्त की राशि भी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही समय से पहले 7 जून को भेजी गई थी। वहीं 12वीं किस्त 10 की जगह 4 मई को खातों ,चैत्र नवरात्र (मार्च) और गुड़ी पड़वा (अप्रैल) को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी गई थी।