कब आएगी लाड़ली बहनों की 16 वीं किस्त
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को हर महीने 1250 रुपए भेजे जाते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर में आने वाली 16 वीं किस्त 10 सिंतबर या उससे पहले जारी की जा सकती है। वहीं गणेश चतुर्थी को देखते हुए सरकार 10 सितंबर से पहले किस्त जारी कर सकती है। बता दें कि, अगस्त महीने में लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए आए थे। जिसमें 250 रुपए का रक्षाबंधन गिफ्ट सरकार की ओर से दिया गया था। हरतालिका तीज को देखते हुए मोहन सरकार पहले भी बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकती है।