भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस दिन जारी होगी 16वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। 16 वीं किस्त सितंबर महीने के 10 तारीख या उससे पहले आ सकती है।

भोपालSep 03, 2024 / 07:19 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार की ओर से शुरु की गई बड़ी योजना है। जिसके जरिए लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं। अबतक इस योजना में कुल 15 किस्तें जारी कर दी गई हैं। अब लाड़ली बहनों को बेसब्री से 16 किस्त का इंतजार है। जो कि सितंबर महीने में बहनों के खाते में आएगी।

कब आएगी लाड़ली बहनों की 16 वीं किस्त


लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों को हर महीने 1250 रुपए भेजे जाते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर में आने वाली 16 वीं किस्त 10 सिंतबर या उससे पहले जारी की जा सकती है। वहीं गणेश चतुर्थी को देखते हुए सरकार 10 सितंबर से पहले किस्त जारी कर सकती है। बता दें कि, अगस्त महीने में लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए आए थे। जिसमें 250 रुपए का रक्षाबंधन गिफ्ट सरकार की ओर से दिया गया था। हरतालिका तीज को देखते हुए मोहन सरकार पहले भी बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकती है।

ऐसे कर सकते हैं चेक

लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं

वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें
कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा

मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें

ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! इस दिन जारी होगी 16वीं किस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.