scriptलाडली बहनों के लिए खुश खबरी, जिन्होंने अब तक नहीं भरा फॉर्म जल्दी करें आवेदन | ladli behna yojana every woman of mp can get rupees1250 and 1500 from october month apply here to get advantage know the last date of ladli behna yojana form | Patrika News
भोपाल

लाडली बहनों के लिए खुश खबरी, जिन्होंने अब तक नहीं भरा फॉर्म जल्दी करें आवेदन

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी आ गई है। जिसके मुताबिक प्रदेश की शिवराज सरकार जल्द ही बढ़ी हुई राशि के 1250 -1500 रुपए लाडली बहनों के खाते में जमा करवाएगी…

भोपालJul 17, 2023 / 01:26 pm

Sanjana Kumar

ladli_behna_yojana_every_woman_of_mp_can_get_rupees1250_and_1500_from_october_month_apply_here_to_get_advantage_know_the_last_date_of_ladli_behna_yojana_form.jpg

,,

भोपाल। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी आ गई है। जिसके मुताबिक प्रदेश की शिवराज सरकार जल्द ही बढ़ी हुई राशि के 1250 -1500 रुपए लाडली बहनों के खाते में जमा करवाएगी। आपको बता दें कि इस महीने की 10 तारीख यानी 10 जुलाई को लाडली बहना की पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुपए पहुंच चुके हैं। इससे पहल 10 जून को पात्र महिलाओं के खाते में 1000 रुए पहुंचे थे। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की इस योजना के तहत 1250 रुपए हर माह जमा कराने की बात कही है। इसका फायदा प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को मिलेगा।

केवल इन महिलाओं के खाते में आएगी राशि
आपको बता दें कि सीएम की लाडली बहना योजना केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए ही है। इस योजना का पात्र होने के लिए 21 साल की उम्र का या उससे ज्यादा होना जरूरी है। यानी इस योजना का लाभ केवल 21 साल की विवाहित महिला से लेकर 60 साल तक की विवाहित महिलाओं को मिल रहा है। इनके खाते में अब तक जून और जुलाई की दो किस्त जमा करवाई जा चुकी हैं। वहीं अब कहा जा रहा है कि जल्द ही सरकार 1000 रुपए प्रतिमाह राशि को बढ़ा कर 1250 रुपए प्रतिमाह करने वाली है। अगर ऐसा हुआ तो सवा करोड़ लाड़ली बहनों को फायदा मिलेगा और वह बेहद खुश होंगी। हालांकि अभी इस पर सरकार विचार विमर्श ही कर रही है। इस महीने से मिल सकती है राशि ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों को ये तोहफा दे सकते हैं। ऐसा हुआ तो अक्टूबर महीने से इसे लागू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं दीपावली के बाद भाईदूज के अवसर पर लाडली बहना योजना में 250 रुपए प्रतिमाह और बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। यानी यह राशि दीवाली तक 1250 से बढ़कर 1500 रुपए तक हो सकती है। हालांकि अभी इसके लिए योजना की पात्र सभी लाडली बहनों को थोड़ा इंतजार करना होगा।

जिन्होंने नहीं भरा फॉर्म वो यहां करें एप्लाई

आपको बता दें कि अब तक पात्र महिलाओं के खाते में दो किस्त 1000-1000 रुपए की जमा करवाई जा चुकी हैं। अब अगली किस्त अगस्त महीने की 10 तारीख को जारी की जाएगी। लेकिन अब भी कई लाडली बहनें ऐसी हैं, जो कुछ कारण से अब तक लाडली बहना योजना का फॉर्म नहीं भर सकीं, उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जा रहा है। इस योजना से जुडऩे के लिए 25 जुलाई से दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अगर आप इस योजना से अब तक वंचित हैं, तो आप इस बार आवेदन कर सकती हैं। 

ये दस्तावेज जरूरी
लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको

1. समग्र आईडी की जरूरत होती है। इसमें परिवार की आईडी या फिर पात्र लाभार्थी की आईडी होनी चाहिए।

2. आधार कार्ड की जरूरत भी पड़ेगी।

3. समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर होना चाहिए।

4. आवेदन करने से पहले समग्र पोर्ट पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमीट्रिक के माध्यम से मिलान कर लें।

5. महिला का स्वंय का बैंक खाता होना अनिवार्य है। इसमें संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।

6. इसके साथ ही आपका अकाउंट आधार से लिंक हो। साथ ही यह डीबीटी एक्टि हो।

7. इसके अलावा बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।

8. आवेदक मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो। विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिला भी शामिल हैं।

9. आवेदन के कैलेंडर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं और 60 साल की उम्र से कम हो।

ऐसे करें आवेदन

लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है।

– आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय और कैंप स्थल पर मिलेंगे।

– इसके बाद कैंप स्थल, ग्राम पंचायतय और वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाडली बहना पोर्टल की प्रविष्टि ली जाएगी।

– आवेदन फॉर्म के दौरान महिला का फोटा लिया जाएगा।

– वहीं आवदेन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिए जाएंगे।

– आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

– इसके बाद कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

– यहां पर तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको भरना है।

– नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा।

– कैंप पर जाना पड़ेगा वहां से फॅार्म लेकर मांगी गई सभी जानकारी भरकर फॅार्म जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें: टमाटर पर राहत भरी खबर, जल्द कम होंगे भाव

ये भी पढ़ें: शराब से भी ज्यादा खतरनाक हैं शौक से खाए जाने वाले ये डेली लाइफ फूड, आज से ही कर दें इग्नोर

Hindi News / Bhopal / लाडली बहनों के लिए खुश खबरी, जिन्होंने अब तक नहीं भरा फॉर्म जल्दी करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो