भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों..इस दिन खाते में आएगी सितंबर महीने की किस्त

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1250 रुपये ट्रांसफर करती है सरकार..।

भोपालSep 06, 2024 / 07:28 pm

Shailendra Sharma

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत सितंबर महीने में आने वाली किस्त का इंतजार कर रही लाड़ली बहनाओं के लिए एक जरूरी खबर है। वो दिन नजदीक आ चुका है जिस दिन प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनाओं के खातों में सरकारी की ओर से सितंबर महीने की किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही थी कि हरितालिका तीज व गणेश चतुर्थी के कारण लाड़ली बहनों के खातों में किस्त पहले ट्रांसफर की जा सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

10 सितंबर को आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त !

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी व शनिवार है और 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी है इसके कारण इन दोनों दिनों में लाड़ली बहनों के खातों में सितंबर महीने की किस्त ट्रांसफर नहीं होगी। जिससे लगभग ये बात साफ है कि इस महीने 10 तारीख को ही लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। हर महीने की तरफ इस महीने भी 1250 रूपए की राशि हर लाड़ली बहना के खाते में सरकार की ओर से डाली जाएगी।

यह भी पढ़ें

Pandit Dhirendra Shastri: पूरी रात नाक पर बाम लगाते रहे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, खुद सुनाया पूरा किस्सा



शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी योजना

बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की थी। इस योजना में 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। जिसके बाद से अभी तक योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये दिए जा रहे हैं।

ऐसे चेक करें लाड़ली बहना योजना का स्टेटस


यह भी पढ़ें

पितृपक्ष में भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज


Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों..इस दिन खाते में आएगी सितंबर महीने की किस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.