10 सितंबर को आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त !
7 सितंबर को गणेश चतुर्थी व शनिवार है और 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी है इसके कारण इन दोनों दिनों में लाड़ली बहनों के खातों में सितंबर महीने की किस्त ट्रांसफर नहीं होगी। जिससे लगभग ये बात साफ है कि इस महीने 10 तारीख को ही लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। हर महीने की तरफ इस महीने भी 1250 रूपए की राशि हर लाड़ली बहना के खाते में सरकार की ओर से डाली जाएगी। यह भी पढ़ें
Pandit Dhirendra Shastri: पूरी रात नाक पर बाम लगाते रहे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, खुद सुनाया पूरा किस्सा
शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी योजना
बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की थी। इस योजना में 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। जिसके बाद से अभी तक योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये दिए जा रहे हैं।ऐसे चेक करें लाड़ली बहना योजना का स्टेटस
यह भी पढ़ें