script1 तारीख से मिलेगा लाड़ली बहना को 1000 रुपए स्वीकृत होने का लेटर | ladli behna will get letter of acceptance of Rs 1000 from June 1 | Patrika News
भोपाल

1 तारीख से मिलेगा लाड़ली बहना को 1000 रुपए स्वीकृत होने का लेटर

जिन्हें अब 1000 रुपए महीना मिलेगा, उन्हें 1 जून से स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे.

भोपालMay 31, 2023 / 10:21 am

Subodh Tripathi

1 तारीख से मिलेगा लाड़ली बहना को 1000 रुपए स्वीकृत होने का लेटर

1 तारीख से मिलेगा लाड़ली बहना को 1000 रुपए स्वीकृत होने का लेटर

भोपाल. लाड़ली बहना योजना के तहत जिन महिलाओं के आवेदन स्वीकृत हो गए हैं और जिन्हें अब 1000 रुपए महीना मिलेगा, उन्हें 1 जून से स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे, इस बात की जानकारी स्वयं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से देते हुए बताया कि सबसे पहले लाड़ली बहना को 1001 रुपए शगुन के रूप में मिलेंगे, इसके बाद से हर माह 1000 रुपए महीना मिलेगा।

 

 

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1663527507650580481?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल लाड़ली बहना योजना के तहत 10 जून से उन महिलाओं के खाते में 1000 रुपए महीना आएंगे, जिनका फार्म इस योजना के तहत स्वीकृत हो चुका है, इसी कारण उन लाड़ली बहनाओं को 1 जून से स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे, ताकि उन्हें भी कन्फर्म हो जाए कि उन्हें 10 जून को 1000 रुपए महीना मिलेंगे, ऐसे में जिन महिलाओं को स्वीकृति पत्र नहीं मिलेंगे, वे ये मान लें कि उनका फार्म स्वीकृत नहीं हुआ है या फिर वे इस योजना के तहत 1000 रुपए महीना लेने की हकदार या पात्र नहीं है।

 

आपको बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है, इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1000 रुपए महीना दिए जाएंगे, इस योजना के तहत 1 अप्रैल तक महिलाओं से फार्म लिए गए थे, जिसके बाद फार्म का सत्यापन कर अब स्वीकृति पत्र बांटने की तैयारी है, इस संबंध में स्वयं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से कहा कि जिन लाड़ली बहनाओं ने फार्म भरे हैं, वे हाथ खड़े करें, उन्हें 1 तारीख से स्वीकृति पत्र मिलना शुरू हो जाएंगे, हमारे कार्यकर्ता घर घर जाकर पत्र बांट देंगे, इसके बाद 10 तारीख को पहली बार 1001 रुपए शगुन के रूप में खाते में आएंगे, फिर हर माह 1000 रुपए महीना आएगा।

 

Hindi News / Bhopal / 1 तारीख से मिलेगा लाड़ली बहना को 1000 रुपए स्वीकृत होने का लेटर

ट्रेंडिंग वीडियो