भोपाल

लाड़ली बहनों को अभी तक नहीं मिले 3 हजार रूपए, जीतू पटवारी ने लगाया बड़ा आरोप

Jitu Patwari on Ladli Behna Yojana: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लाड़ली बहनों को सरकार के द्वारा एक साल से बरगलाया जा रहा है।

भोपालDec 02, 2024 / 02:20 pm

Himanshu Singh

Jitu Patwari on Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की गई थी। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक साल से लाड़ली बहनों को सरकार के द्वारा बरगलाया जा रहा है। अभी तक उनकी राशि बढ़ाकर 3000 हजार रुपए नहीं की गई है।

जीतू पटवारी ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि लगभग मोहन यादव की सरकार को एक साल पूरे हो गए। उस एक साल में बहन-बेटियों के साथ बलात्कार होते देखा। बहन-बेटियों को गायब होते देखा। इस एक साल में माफिया राज हावी होते हुए देखा। वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल से करप्शन कैसे नीचे तक आता है। इसके नए आयाम पैदा होते देखा है।
आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ड्रग्स माफिया का उद्योग। इस एक साल में कितना मध्यप्रदेश को पलटते जनता ने देखा. कर्ज के कोष को शिवराज सिंह जी से ज्यादा मोहन यादव जी से कर्ज लेते हुए देखा।

16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे


जीतू पटवारी ने बताया है कि 16 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी विधानसभा घेराव करने जा रही है। उसके साथ पूरे ब्लॉक, जिले, संभागस्तर पर बैठक होंगी। इस घेराव में सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां किसानों को लाया जाए। संकल्प पत्र के धोखे के खिलाफ। ये विपक्ष का नया दायित्व है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / लाड़ली बहनों को अभी तक नहीं मिले 3 हजार रूपए, जीतू पटवारी ने लगाया बड़ा आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.