scriptLadli behna: पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान का बड़ा वादा, लाड़ली बहनों को बनाएंगे लखपति | Ladli behna former CM Shivraj Singh Chauhan lakhpati behna lakhpati didi | Patrika News
भोपाल

Ladli behna: पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान का बड़ा वादा, लाड़ली बहनों को बनाएंगे लखपति

Ladli behna former CM Shivraj Singh Chauhan lakhpati behna lakhpati didi दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे शिवराजसिंह चौहान जहां आप AAP-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला
कर रहे हैं वहीं महिला वोटर्स को लुभाने के लिए उन्हें लखपति बनाने का वादा भी कर रहे हैं।

भोपालMay 24, 2024 / 10:45 am

deepak deewan

Ladli behna former CM Shivraj Singh Chauhan lakhpati behna lakhpati didi

Ladli behna former CM Shivraj Singh Chauhan lakhpati behna lakhpati didi

Ladli behna yojna: मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना लागू करनेवाले पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान इन दिनों दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वे पश्चिम बंगाल और दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान लाड़ली बहना योजना का जिक्र करना नहीं भूलते। दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) जहां आप AAP-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला कर रहे हैं वहीं महिला वोटर्स को लुभाने के लिए उन्हें लखपति बनाने का वादा भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Phalodi Satta Bazar – बीजेपी को टेंशन! जानिए एमपी में किसको कितनी सीटें दे रहा फलोदी का सट्टा बाजार

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। बीजेपी के उम्मीदवारों मनोज तिवारी, योगेन्द्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत के पक्ष में सभाओं में उन्होंने आम आदमी पार्टी यानि आप AAP को’अहंकारी आदमी पार्टी’ कहा। इसके साथ ही उन्होंने महिला कल्याण की योजनाओं पर भी जोर दिया।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपए, पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान का बड़ा ऐलान

बुराड़ी में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस कांग्रेस का विरोध करके आप अस्तित्व में आई, उसी के साथ गठबंधन कर लिया। कांग्रेस ने भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को ‘देश-विरोधी’ बताया जबकि बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी को भारत की संस्कृति के सच्चे भक्त कहा।
जनसभाओं में शिवराजसिंह चौहान मुख्य रूप से बीजेपी को महिला हितों की संरक्षक पार्टी बताने पर जोर दे रहे हैं। इसके साथ ही चौहान आप AAP और कांग्रेस को ‘महिला विरोधी’ पार्टी कह रहे हैं। AAP सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा।​ शिवराजसिंह चौहान ने कहा— सीएम केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए कि महिला सांसद को उनके ही आवास पर अपमानित कर पीटा गया।”
शिवराज ने महिला सशक्तीकरण के लिए बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को ‘महिलाओं के प्रति सम्मानजनक’ बताया।

शिवराज ने कहा कि हमने शिक्षा के लिए लड़कियों की आर्थिक मदद की। उन्होंने कहा— मैैंने कई महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ और ‘लखपति बहना’ बनाया, इसलिए बच्चे मुझे मामा कहते हैं। शिवराजसिंह चौहान ने दिल्ली की महिलाओं को भी लखपति दीदी, लखपति बहना की तरह आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश में कोई भी महिला गरीब न रहे। गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा।

Hindi News/ Bhopal / Ladli behna: पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान का बड़ा वादा, लाड़ली बहनों को बनाएंगे लखपति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो