scriptरक्षाबंधन पर सीएम शिवराज से मिलने 400 किमी. पैदल चलकर आई लाडली बहन, शिवराज ने कहा- बहनें ममता की मूरत | Ladli bahan walked 400 km from Chhatarpur to Bhopal on Rakshabandhan to meet CM Shivraj Singh Chauhan | Patrika News
भोपाल

रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज से मिलने 400 किमी. पैदल चलकर आई लाडली बहन, शिवराज ने कहा- बहनें ममता की मूरत

सीएम ने पूछा ‘तुम पैदल क्यों आईं बहन, मुझे बुला लिया होता, तब बहन ने उत्तर दिया कि भाई के प्रति मन में जो भावना तथा खुशी थी, उसे पैदल चलकर ही व्यक्त करना था। सचमुच में बहनें ममता की मूरत होती हैं’

भोपालAug 30, 2023 / 10:11 pm

Shailendra Sharma

cm_shiraj_singh.jpg

भोपाल. रक्षाबंधन पर एक लाडली बहन अपने प्यारे शिवराज भैया को राखी बांधने के लिए 400 किमी. का सफर तय कर भोपाल पहुंची। मध्यप्रदेश के छतरपुर से आने वाली इस लाडली बहना का कहना है कि वो भाई से मिलने के लिए पैदल आई है और जब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में लाडली बहन से राखी बंधाई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आंखों से खुशी के आंसू छलक आए, तो चलिए आपको बताते हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने आई इस लाडली बहना के बारे में।

 

400 किमी. पैदल चलकर आई लाडली बहन
सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए पति के साथ 400 किमी. पैदल चलकर आई इस लाडली बहन का नाम विमला प्रजापति है। विमला पति हरि प्रजापति के साथ 15 दिन पहले छतरपुर से निकली थी और उसे ठान रखा था कि राखी के दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान को राखी जरूर बांधेगी। बुधवार को रक्षाबंधन पर जब विमला पति हरिप्रसाद के साथ सीएम हाउस पहुंची तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद दोनों का स्वागत किया और दोनों को भोजन कराया। इसके बाद विमला ने मुख्यमंत्री का टीका किया। इस दौरान प्रजापति दंपती ने बताया कि वो लाडली बहना योजना से प्रभावित होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करने आए थे और अपनी इच्छा से पैदल आए हैं। वो चाहते तो बस या ट्रेन से भी आ सकते थे। लेकिन मन में यह भावना थी कि वे अपनी खुशी पैदल चलकर ही व्यक्त करें।

 

सीएम ने किया ट्वीट
छतरपुर से आई लाडली बहन विमला से मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा हैआज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 400 कि.मी. से अधिक की पदयात्रा कर भोपाल पहुँची लाड़ली बहन विमला से भेंट कर हृदय भाव विभोर हो गया। बहन ने लाड़ली बहना योजना हेतु आभार प्रकट करने के लिए छतरपुर से भोपाल तक पदयात्रा का संकल्प लिया था, जो आज पूरा हुआ। जब मैंने बहन से पूछा कि तुम पैदल क्यों आईं, मुझे बुला लिया होता, तब बहन ने उत्तर दिया कि भाई के प्रति मन में जो भावना तथा खुशी थी, उसे पैदल चलकर ही व्यक्त करना था। सचमुच में बहनें ममता की मूरत होती हैं। बहन विमला के इस संकल्प तथा प्रेम के आगे नतमस्तक हूं। आज बहन अपने भाई के घर आई है, अब भाई भी अपनी बहन के घर जरूर जाएगा। साथ ही दंपति को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके निर्देश भी मैंने दिए हैं।’

 

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1696879845706494256?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Bhopal / रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज से मिलने 400 किमी. पैदल चलकर आई लाडली बहन, शिवराज ने कहा- बहनें ममता की मूरत

ट्रेंडिंग वीडियो