भोपाल

Ladla Bhai Yojana: लाड़ले भाइयों के लिए भी सरकार ला रही ये खास योजना, सीएम ने किया ऐलान

Ladla Bhai Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहन योजना के बाद अब सरकार लाड़ले भाइयों के लिए योजना लाने की खास प्लानिंग कर रही है।

भोपालAug 10, 2024 / 08:11 pm

Himanshu Singh

ladla bhai yojana

Ladla Bhai Yojana: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने शनिवार को सिंगल क्लिक में लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। अब लाड़ली बहनों के साथ-साथ सरकार लाड़ले भाइयों के लिए भी खास योजना ला रही है। पिछले काफी समय से लाड़ले भाइयों के लिए कोई योजना की आवाज उठाई जा रही थी। शिवराज सिंह चौहान के सीएम रहते भी कई बार लाड़ले भाइयों के लिए कोई योजना की मांग की गई थी।

लाड़ली बहनों के साथ-साथ लाड़ले भाइयों के लिए योजना


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के साथ लाड़ले भाइयों के लिए भी खास योजना बना रही है। इसमें प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश के युवाओं में क्षमता और योग्यता के कोई कमी नहीं है। उन्हें सिर्फ अवसर देने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश के लिए प्रदेश में रीजनल इन्वेस्टर समिट की जा रही है। इसके लिए ग्वालियर और सागर में इंवेस्टर समिट की जाएगी।
इसके अंतर्गत प्रदेश के अलग-अलग अंचलों में उद्योग लगाए जाएंगे। इन उद्योगों के जरिए लाड़ली बहनों और भाइयों को रोजगार दिया जाएगा। जिससे वह आर्थिक रूप से समृद्ध बनेंगे।

ये भी पढ़ें – अभी-अभी: मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी! 29 जिलों में होगा बारिश का प्रचंड प्रहार

किसान सम्मान निधि रहेगी जारी


सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि किसानों के हित में एमपी सरकार भी किसान सम्मान निधि के साथ किसान कल्याण योजना की राशि प्रदान करना जारी रखेगी। किसानों के घर में पैसा जाएगा तो पूरा देश समृद्ध होगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Ladla Bhai Yojana: लाड़ले भाइयों के लिए भी सरकार ला रही ये खास योजना, सीएम ने किया ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.