लाड़ली बहनों के साथ-साथ लाड़ले भाइयों के लिए योजना
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के साथ लाड़ले भाइयों के लिए भी खास योजना बना रही है। इसमें प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों में उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश के युवाओं में क्षमता और योग्यता के कोई कमी नहीं है। उन्हें सिर्फ अवसर देने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि औद्योगिक निवेश के लिए प्रदेश में रीजनल इन्वेस्टर समिट की जा रही है। इसके लिए ग्वालियर और सागर में इंवेस्टर समिट की जाएगी।
किसान सम्मान निधि रहेगी जारी
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि किसानों के हित में एमपी सरकार भी किसान सम्मान निधि के साथ किसान कल्याण योजना की राशि प्रदान करना जारी रखेगी। किसानों के घर में पैसा जाएगा तो पूरा देश समृद्ध होगा।