भोपाल

छुट्टियों की टेंशन खत्म, टूरिस्ट के लिए मध्यप्रदेश में होने वाले हैं दो बड़े फेस्टिवल

tourism in madhya pradesh- अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में मध्यप्रदेश आएंगे देशी-विदेशी पर्यटक…।

भोपालOct 07, 2023 / 07:18 pm

Manish Gite

Kuno Forest Festival and Gandhi Sagar Floating Festival tourism in madhya pradesh

मध्यप्रदेश में छुट्टियां बिताने के लिए आने वाले टूरिस्ट के लिए गुड न्यूज है। अक्टूबर और नवंबर में मध्यप्रदेश में दो बड़े टूरिस्ट फेस्टिवल होने वाले है। इस बार गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल और कूनो फारेस्ट फेस्टिवल आकर्षण का केंद्र होंगे। मंदसौर जिले में होने वाला गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल हनुवंतिया से भी बड़ा आयोजन होगा। अधिक जानकारी के लिए एमपी टूरिज्म की वेबसाइट पर अधिक जानकारी ली जा सकी है, वहीं होटल की भी बुकिंग (mpt booking) की जा सकती है।

इस बार मध्यप्रदेश में पहली बार एक दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 27 अक्टूबर से गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल का भी आयोजन है।

मध्यप्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला के मुताबिक पर्यटन विभाग और वन विभाग की ओर से यह बड़े आयोजन किए जा रहे हैं। इन फेस्टिवल्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रोमांचक गतिविधियां भी होंगी। पर्यटकों के ठहरने के लिए लग्जरी टेंट सिटी बनाई जा रही है।

 

फ्लोटिंग फेस्टिवल है अनोखा

गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आयोजन 27 अक्टूबर से होगा। गांधी सागर वन्यजीव अभ्यारण्य के नजदीक यह फेस्टिवल होगा। जिसमें रोमांच, मनोरंजन और संस्कृति का बेहतरीन संगम होगा। इसमें कियाकिंग, जैट स्कीइंग, हाट एयर बलून, होर्स राइडिंग एयर गन शूटिंग, स्पीड बोट, पैरासेलिंग आदि रोमांचक स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी होगी। इसके अलावा चंदेरी महोत्सव का भी आयोजन चल रहा है।

 

साल के अंत तक होंगे कई आयोजन

गांधी सागर के बाद मध्यप्रदेश में मांडू, हनुवंतिया, चंदेरी के साथ ही श्योपुर के कूनो, ओरछा, भिंड के अटेर, छिंदवाड़ा के तामिया और जबलपुर के बरगी डैम फेस्टिवल का भी आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजन में मध्यप्रदेश ही नहीं देश-विदेश के पर्यटक आने वाले हैं।

 

यह भी पढ़ेंः

यहां होने वाला है देश का सबसे बड़ा जल महोत्सव, विदेशों जैसे इवेंट भी होंगे

Hindi News / Bhopal / छुट्टियों की टेंशन खत्म, टूरिस्ट के लिए मध्यप्रदेश में होने वाले हैं दो बड़े फेस्टिवल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.