भोपाल

एक मंच पर आ रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानें कहां लगेगा अद्भुत दिव्य दरबार

मंच पर एक साथ नजर आएंगे प्रदीप मिश्रा और धीरेन्द्र शास्त्री, हिंदू शौर्य जागरण सभा के लिए बजरंग दल ने दिया निमंत्रण।

भोपालAug 16, 2023 / 01:07 pm

Faiz

एक मंच पर आ रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानें कहां लगेगा अद्भुत दिव्य दरबार

इन दिनों देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा आयोजन हो रहे हैं। हालांकि, दोनों ही कथावाचकों के दिव्य दरबारों में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। लेकिन, जानकारी सामने आई है कि, जल्द ही ये दोनों कथावाचक एक साथ एक मंच पर नजर आ सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आने वाली 17 सितंबर को राजधानी भोपाल में प्रस्तावित बजरंग दल की हिंदू जागरण सभा में ये दोनों कथावाचक शामिल हो सकते हैं।


आपको याद दिला दें कि, वर्ष 2022 के दिसंबर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी एक कथा के दौरान कहा था कि, सनातन धर्म के लिए हर परिवार के एक बेटे को आरएसएस या बंजरग दल में शामिल कराना चाहिए। वहीं, इसी साल मार्च में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी अपनी एक कथा के दौरान कहा था कि, विवाहित हिंदुओं को तीन से चार बच्चे पैदा करना चाहिए और इनमें से एक या दो बच्चों को भगवान राम की सेवा में भेज देना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें- 150 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, 12 घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा, video viral


बजरंगदल का दावा

इन दोनों कथावाचकों के इन्ही कथनों को बल देने के लिए अब बजरंग दल पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को एक मंच पर लाकर उनके विचारों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। इस संबंध में बजरंग दल की ओर से दावा किया गया है कि, अगले महीने यानी 17 सितंबर को भोपाल में प्रस्तावित बंजरंग दल के हिंदू शौर्य जागरण सभा के दौरान मंच पर दोनों कथावाचकों को एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- जमीन विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले डंडे और पत्थर, video viral


बजरंग दल द्वारा बांटे जाएंगे त्रिशूल

बता दें कि, 17 सितंबर को प्रस्तावित हिंदू शौर्य जागरण सभा के दौरान बजरंग दल द्वारा दोनों कथावाचकों की मौजूदगी में त्रिशूल वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही मध्य भारत प्रांत में 2 हिंदू शौर्य जागरण यात्रा भी निकाली जाएगी। बजरंग दल ने हिंदू शौर्य जागरण यात्रा में शामिल होने का दोनों कथा वाचकों को औपचारिक निमंत्रण देते हुए उम्मीद जताई है कि, दोनों कथावाचक इस दौरान एक मंच पर दिखेंगे।

Hindi News / Bhopal / एक मंच पर आ रहे हैं पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जानें कहां लगेगा अद्भुत दिव्य दरबार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.