scriptकुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव, 5 से 13 मार्च तक भोपाल-इंदौर रोड पर ट्रैफिक रहेगा डाइवर्ट | Kubereshwar Dham Rudraksh Mahotsav traffic divert on Bhopal Indore road from 5 to 13 March 2024 | Patrika News
भोपाल

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव, 5 से 13 मार्च तक भोपाल-इंदौर रोड पर ट्रैफिक रहेगा डाइवर्ट

डायवर्सन प्लान दिनांक 5 मार्च से 13 मार्च 2024 तक लागू रहेगा।

भोपालFeb 29, 2024 / 10:57 pm

Faiz

bhopal-indore road traffic diversion plan

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव, 5 से 13 मार्च तक भोपाल-इंदौर रोड पर ट्रैफिक रहेगा डाइवर्ट

आने वाली 7 मार्च से मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने मार्गों का डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। बता दें कि, 7 मार्च से शुरु होने वाली कथा 13 मार्च तक चलेगी। आयोजन समिति का कहना है कि 5 लाख से अधिक श्रद्धालु कथा में आ सकते हैं।


कार्यक्रम के दौरान 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर उज्जैन से आने वाले श्रद्धालु, उज्जैन दर्शन के बाद जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कार्यकम में भी शामिल होंगे। शिव महापुराण कथा में रोजाना लाखों श्रद्धालुओं का मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

 

यह भी पढ़ें- खुशखबरी : एमपी के हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग पार्क का हुआ उद्घाटन

 

 

– भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों के लिए : भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर जा सकेंगे। (तूमड़ा चोराहा जोड़ होते हुए), इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहनों को देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे।

– 5 से 13 मार्च तक सीहोर में आयोजित शिव महापुराण कथा कार्यकम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारी यातायात को सीहोर-आष्टा हाईवे मार्ग से संचालित न कर डायवर्शन किया गया है। इसके अतिरिक्त भोपाल से सीधे आष्टा, देवास, इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन और यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर की ओर जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें- ASI को युवक ने बेरहमी से पीटा, गंदी-गंदी गालियां भी दीं, वीडियो वायरल

 

– इसके अतिरिक्त भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जाएंगे।

– इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर जाने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे।

– केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा।

– किसी भी असुविधा से बचने के लिये कृपया डायवर्सन प्लान का पालन करे एवं पुलिस को सहयोग प्रदान करे।

Hindi News / Bhopal / कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव, 5 से 13 मार्च तक भोपाल-इंदौर रोड पर ट्रैफिक रहेगा डाइवर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो