निखार लाने सुबह जरूर करें ये काम
निखार लाने के लिए सुबह मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं। फेस को ग्लोइंग और नेचुरल दिखाने के लिए क्लाउड स्किन मेकअप करवाएं। हाइलाइटर, शिमर का इस्तेमाल कम करें, जिससे स्किन देखने में मखमली लगती है। -डॉ. सरिता श्रीवास्तव, ब्यूटी एक्सपर्ट
इस बार ट्रेंड में है हैवी डिजाइन साड़ी
इस करवाचौथ हैवी डिजाइन साड़ी पहनें। ब्राइट कलर जैसे लाल, मैरून, रानी, बैंगनी, हरा और पीले रंग को भी लिया जा सकता है। इस बार विशेष रूप से थ्री पीस सूट का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। ये सूट आधुनिकता और पारंपरिकता का खूबसूरत मेल हैं। -पिंकी सचदेवा, फैशन एक्सपर्ट
कांच की चूडिय़ों को मिक्स मैच करके पहन सकती हैं या फिर मैटल की चूडिय़ों के साथ या बीड्स वाली चूडिय़ों के साथ या कंगन सेट बनाकर पहन सकती हैं। ड्रेस से मैच करता हुआ गोल्ड या सिल्वर का लाइटवेट नेकपीस आप पहन सकती हैं। एथनिक आउटफिट के साथ मांग टीका आपके लुक को खास बनाएगा।
मिक्स मैच करके पहनें चूड़ियां
कांच की चूडिय़ों को मिक्स मैच करके पहन सकती हैं या फिर मैटल की चूडिय़ों के साथ या बीड्स वाली चूडिय़ों के साथ या कंगन सेट बनाकर पहन सकती हैं। ड्रेस से मैच करता हुआ गोल्ड या सिल्वर का लाइटवेट नेकपीस आप पहन सकती हैं। एथनिक आउटफिट के साथ मांग टीका आपके लुक को खास बनाएगा।
– रानी मखीजा, ज्वेलरी एक्सपर्ट ये भी पढ़ें: Karwa chauth Special Gift: पत्नी को दें ये खास तोहफा, जीवनभर रिश्तों में घुली रहेगी मिठास