road traffic signs,hindi,traffic symbol in hindi,traffic rules in hindi,Traffic Penalties,traffic signs,traffic signaltraffic sign boards,vector
भोपाल। गाड़ी ड्राइव करते हुए लोग अक्सर ट्रैफिक साइन को अनदेखा कर देते हैं। जिसकी वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। गाड़ी ड्राइव करने वाले हर शख्स को ट्रैफिक साइन का मतलब जानना जरुरी है। हम आपको ऐसे ही पंद्रह ट्रैफिक साइन का मतलब बता रहे हैं...
1- ये साइन इस बात को दर्शाता है कि आप यू टर्न नहीं ले सकते।
2- दूसरे साइन का मतलब होता है कि आप बाएं नहीं मुड़ सकते।
2 - बायां लेन आगे समाप्त होता है। सुरक्षति सफर के लिए आगे से राइट लेन पर सफर करें।
3- दायां लेन आगे ख़त्म हो रहा है। कृपया आगे से बाएं लेन पर चलें।
ट्रैफिक सिग्नल में इन तीन रंगों का मतलब
लाल रंग
सिग्नल में लाल रंग का अपना एक खास महत्व है। लाल रंग की गति अन्य रंगों के मुकाबले सबसे तेज होती है। इस रंग को कितनी भी दूर से हम आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा सिग्नल में लाल रंग का प्रयोग न केवल आपको रोकने के लिए किया जाता है बल्कि यह इस बात का भी संकेत देता है कि आपके आगे खतरा है। लाल रंग रक्त और हिंसा का घोतक होता है जिसके कारण इसका प्रयोग यातायात को रोकने के लिए किया जाता है।
पिला रंग
यह रंग आपको निर्देशित करता है आप अपनी उर्जा को समेट कर तैयार हो जायें। ट्रैफिक सिग्नल पर जब पिले रंग की लाईट जलती है तो उसका मतलब यही होता है कि आप अपने वाहन के इंजन को स्टार्ट रखें और आप धीमे -धीमे आगे बढ़ सकते हैं। पिले रंग में आपको रुकना नहीं होता है लेकिन आप धीरे धीरे आगे बढ़ सकते हैं।
हरा रंग
यह रंग खतरे के बिलकुल विपरीत होता है। जैसा कि लाल रंग का प्रयोग वाहनों को रोकने के लिए किया जाता है उसी प्रकार हरे रंग का प्रयोग वाहनों को आगे बढ़ने के लिए किया जाता है। हरे रंग का मतलब है कि रास्ता आपके लिए खाली है और आप आगे बढ़ सकते हैं।