आप आधार कार्ड के लिए न केवल ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं बल्कि इसकी वर्चुअल कॉपी (पीडीएफ फाइल) भी डाउनलोड कर सकते हो। सबसे जरूरी बात ये है कि इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। वर्चुअल कॉपी सभी जगह मान्य भी है। जानिए आप कैसे इसे डाउनलोड कर सकते हैं……
– आधार कार्ड की वर्चुअल कॉपी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट (uidai.gov.in) पर जाएं।
– यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाने के बाद इनरोलमेंट सेक्शन में जाकर Download Aadhaar पर क्लिक करें।
– नया पेज खुलने के बाद प्रिफरेंस में मास्क्ड आधार सिलेक्ट करें और आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या इनरोलमेंट आईडी जिससे भी डाउनलोड करना चाहते हैं उसको सिलेक्ट करें।
– पूरी प्रकिया करने के बाद डिटेल्स भरें और कैप्चा एंटर करें और फिर रिक्वेस्ट ओटीपी बटन पर क्लिक कर दें।
– मोबाइल पर यूआईडीएआई की तरफ से एक ओटीपी भेजी जाएगी। जिसे संबंधित बॉक्स में दर्ज कर दें और फिर डाउनलोड आधार पर क्लिक करें।
– अब आधार डाउनलोड होने के बाद आपको अपने नाम के शुरुआती चार अक्षर और जन्म का साल दर्ज करके पीडीएफ फाइल ओपन करें।
– अब अपने मास्क्ड आधार का प्रिंट आउट ले लें। इसका इस्तेमाल यूजर ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए कर सकता है।