भोपाल

1 अप्रैल को आ रहें हैं पीएम मोदी, जानिए सुबह 8 से 4 बजे तक मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम

आदेश के उल्लंघन पर धारा 188 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी….

भोपालMar 31, 2023 / 11:56 am

Astha Awasthi

PM Modi program

भोपाल। राजधानी में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2023 में आ रहे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरा शहर अलर्ट मोड में है। सुरक्षा के मद्देनजर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और बरकत उल्लाह विश्वविद्याल से 3 किलोमीटर की एरिया में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून, अन्य फ्लाइट ऑबजेक्ट उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 3000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

गुरुवार को डीजीपी, एडीजी, कमिश्नर और आइजी सहित अन्य अफसरों ने हबीबगंज स्टेशन समेत कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, ताल लेक फ्रेंट होलट, रवींद्र भवन एवं लाल परेड ग्राउड जहांगीराबाद आदि में अति सुरक्षा बरती जा रही है।

संवेदनशील क्षेत्र 1 अप्रेल 2023 तक रेड जोन, नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है। आदेश के उल्लंघन पर धारा 188 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कमर्शियल फ्लाइट्स इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन से मुक्त रहेंगी।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सुबह 8.05 दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे

सुबह 9.25- भोपाल में ओल्ड स्टेट हैंगर पर उतरेंगे

सुबह 9.30- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे

सुबह 9.50- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे

सुबह 10.00 – कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सीसीसी में शामिल होंगे

दोपहर 3.05- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार से रवाना होंगे

दोपहर 3.15- आरकेएमपी स्टेशन पहुचेंगे। वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे

दोपहर 3.35-कार से आरकेएमपी से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना

दोपहर 3.45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से

शाम 4.10- भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना

Hindi News / Bhopal / 1 अप्रैल को आ रहें हैं पीएम मोदी, जानिए सुबह 8 से 4 बजे तक मिनट-टू-मिनट पूरा कार्यक्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.