
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज यानी सोमवार को रावण दहन (Ravan Dahan) होगा। बता दें कि शहर की लगभग 21 जगहों में रावण दहन किया जाएगा। इस बारे में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि दशहरा समितियों को कहा गया है वे समय से कार्यक्रम समाप्त करें, ताकि देर तक लोग एकत्रित न रहें। वहीं रावण दहन से पहले ही जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है।
6 बजे से नहीं जा सकेंगे वाहन
जानकारी के लिए बता दें कि बिट्टन मार्केट में रावण दहन के समय राजीव गांधी चौराहा तथा रविशंकर तिराहे के पास शाम 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जिन लोगों को जाना होगा वे वंदे मातरम् तिराहा या 10 नंबर मार्केट होकर भोजपुर क्लब की तरफ से आ-जा सकेंगे।
शाहपुरा में रावण दहन शैतान सिंह चौराहा पर किया जाएगा। इसके लिए मनीषा मार्केट, भरत नगर, त्रिलंगा से ट्रैफिक शाम 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा। सांकेतिक चल समारोह मारवाड़ी रोड बांके बिहारी मंदिर से दोपहर 2 बजे के बाद शुरू होगा। इस दौरान जब जुलूस बस स्टैंड पर आएगा, तो भोपाल टॉकीज चौराहा अल्पना तिराहा से सभी प्रकार के वाहन बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेंगे।
जानिए क्या रहेगा समय
बिट्टन मार्केट - शाम 6:45 बजे
छोला- शाम 7:30बजे
टीटी नगर-शाम 5:00बजे
शिवाजी नगर-शाम 7:00बजे
शाहपुरा-शाम 7:00बजे
अशोका गार्डेन-शाम 8:00बजे
जंबूरी मैदान-शाम 8:00बजे
कलियासोत- शाम 7:30बजे
Published on:
26 Oct 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
