भादो माह की दूज पर बुधवार को किन्नरों द्वारा पर्परागत जुलूस निकाला गया। इसमें कई किन्नर सोने के आभूषण पहनकर और सिर पर भुजरियां रखकर चल रहे थे। कोई श्रद्धा कपूर के गेटअप में था तो कोई दीपिका और कंगना के गेटअप में नजर आ रहा था। फिल्मी गीतों पर किन्नर डांस कर रहे थे। लोग भी किन्नरों के साथ फोटो खिचवाने और सेल्फी लेने के लिए मिन्नते कर रहे थे।
भवानी चौक सोमवारा पर सुरक्षा व्यवस्था
दोपहर में मंगलवारा और बुधवारा से दोनों जुलूस भवानी चौक सोमवारा पहुंचे। आमतौर पर यहा जुलूस काफी देर तक खड़ा रहता है, ऐसे में चौराहे पर काफी समय तक जाम की स्थिति बन जाती है। इस बार जुलूस को चौराहे पर ज्यादा देर रुकने नहीं दिया गया, जब जुलूस यहां पहुंचा था, तब जरूर तकरीबन 15 मिनट तक जाम की स्थिति बनी थी। यह भी पढ़ें- बिजली बिल बकायेदार ध्यान दें, मामूली बकाया भी रह गया है तो कैंसिल हो जाएगा लाइसेंस