फैजान के उलट उसका परिवार आतंकवाद की सख्त खिलाफत करता है। उसके पिता हनीफ शेख तो बेटे की करतूतों पर खासे खफा हैं और उसे जी भर के कोस रहे हैं। इसी तरह फैजान के बड़े भाई मोहम्मद इमरान भी उसे लानत भेज रहे हैं।
यह भी पढ़ें : शादी की रस्मों के बीच मर्डर, बारातियों ने दुल्हन के भाई को ही मार डाला
खंडवा की सलूजा कालोनी में रहनेवाला फैजान जहां भड़काउ गतिविधियों में लगा रहता था वहीं उसके पिता हनीफ शेख को पूरा मोहल्ला बेहद मेहनती और ईमानदार शख्स बताता है। 75 साल के हनीफ शेख लेथ मशीन का काम करते हैं और आज भी साइकिल से ही चलते हैं। अपने आतंकी बेटे की हरकतों से वे नाराज भी हैं और दुखी भी।
खंडवा की सलूजा कालोनी में रहनेवाला फैजान जहां भड़काउ गतिविधियों में लगा रहता था वहीं उसके पिता हनीफ शेख को पूरा मोहल्ला बेहद मेहनती और ईमानदार शख्स बताता है। 75 साल के हनीफ शेख लेथ मशीन का काम करते हैं और आज भी साइकिल से ही चलते हैं। अपने आतंकी बेटे की हरकतों से वे नाराज भी हैं और दुखी भी।
फैजान की गिरफ्तारी के बाद से क्षुब्ध हनीफ शेख साफ कहते हैं कि मैंने तो जीवनभर ईमानदारी की कमाई खाई और सभी बच्चों को भी यही सिखाया। बदकिस्मती से फैजान गलत राह पर निकल पड़ा। जैसे कर्म करेगा, उसे वैसी सजा भी मिलेगी।
अपने पिता की तरह बड़े भाई मोहम्मद इमरान भी फैजान की हरकतों से दुखी हैं। इमरान बताते हैं कि हमने उसे बहुत समझाया लेकिन वह नहीं माना। पूरा घर उससे परेशान हो उठा था।
इस बीच फैजान शेख केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) भी दोबारा सक्रिय हो उठी है। एमपी एटीएस से उसके संबंध में जानकारी मांगी गई है। फैजान शेख से पूछताछ में आतंकी संगठनों के कई सुराग मिले। वह प्रदेश में सिमी सदस्यों को जोड़ने में लगा था। फैजान के पास से एक पिस्टल और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए थे। आतंकी फैजान शेख को अब खंडवा जेल से इंदौर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।