आपको बता दें कि, उत्तर मध्य रेलवे के खजुराहो रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास योजना के तहत नया स्वरुप देने की तैयारी शुरु कर दी गई है। रेनोवेशन के बाद खजुराहो रेलवे स्टेशन न सिर्फ किसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के समान सुविधाओं से लैस होगी। बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार का नया अवसर भी बनेगा। स्टेशन के री-मॉडलिंग, भविष्य की यात्री सुविधाओं को लेकर काम किया जाएगा। बताया ये भी जा रहा है कि, खजुराहो के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में करीब 350 करोड़ खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें- इंदौर क्रेन हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने, 2 सगे भाइयों समेत 4 को कुचलते हुए गुजर गई थी क्रेन
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा- वीडी शर्मा
रेलवे के अफसरों के साथ बैठक के बाद खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि, खजुराहो में दुनियाभर का टूरिज्म आएगा। रेलवे स्टेशन में महाराज छत्रसाल का स्वरूप छलकेगा। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के जीएम सतीश कुमार ने कहा कि, जल्द काम शुरू हो जाएगा। इस रेलवे स्टेशन की खास बात ये भी है कि, इसमें खजुराहो के प्रसिद्ध मंदिरों का स्वरूप दर्शाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- सड़क पर महिलाएं पीटती रहीं, ऑटो चालक बोलता रहा- ‘दीदी माफ कर दो’, वीडियो वायरल
PM मोदी और रेल मंत्री का आभार- VD शर्मा
इस दौरान खजुराहों सांसद वीडी शर्मा ने उनके लोकसभा क्षेत्र को ये सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, इस निर्णय से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, रोजगार के नए अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा।