भोपाल

Kaun Banega Crorepati की Hot Seat पर धमाल मचा रहा MP का यह शख्स, आज Big B पूछेंगे 1 करोड़ का सवाल

आइए जानते हैं कौन हैं ये और ऐसा क्या पूछा कि अमिताभ बच्चन भी रह गए हैरान? जीवन के संघर्षों से हार नहीं मानने वाले इस शख्स की कहानी आपके लिए है एक शानदार Motivational Story…इसे जरूर पढ़ें…

भोपालAug 18, 2023 / 01:07 pm

Sanjana Kumar

,,

हाइट 3 फिट से भी कम, 360 बार फ्रैक्चर, जल्दी से हड्डियां फ्रैक्चर होने की दुर्लभ बीमारी फिर भी अपने तेज दिमाग और जिंदादिली के दम पर MP का यह शख्स रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठकर एमपी को गौरवान्वित कर रहा है। कॉन्फिडेंस लेवल इतना कि सवाल पूछने वाले अमिताभ बच्चन (बिग बी) से ही यह शख्स एक ऐसा सवाल कर बैठा कि वे मुस्कराने लगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि 15 से 16 अगस्त को आए केबीसी के एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे नजर आए एमपी के इस शख्स के संघर्षों की कहानी ने हर दर्शक को रुला दिया। लेकिन इस शख्स की जिंदादिली की तारीफ करने से बिग भी भी खुद को रोक नहीं सके। आपको बता दें कि एमपी का यह शख्स केबीसी हॉट पर अपने ज्ञान का ऐसा जलवा बिखेर रहा है कि आज शुक्रवार को वह एक करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देने जा रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं ये और ऐसा क्या पूछा कि अमिताभ बच्चन भी रह गए हैरान? जीवन के संघर्षों से हार नहीं मानने वाले इस शख्स की कहानी आपके लिए है एक शानदार मोटिवेशनल स्टोरी…इसे जरूर पढ़ें…

अब तक दे चुके हैं 10 सवालों के जवाब

इस शख्स का नाम है राहुल कुमार नेमा। राजधानी भोपाल में रहने वाले राहुल कुमार नेमा केबीसी की हॉट सीट से अब तक 10 प्रश्नों के जवाब देकर 3 लाख 20 हजार रुपए की राशि जीत चुके हैं। गुरुवार को टाइम खत्म होने के बाद वे आज शुक्रवार को एक बार फिर से हॉट सीट पर नजर आएंगे। आपको बता दें कि शो में दिखाए गए प्रोमो में बिग बी राहुल कुमार नेमा से 1 करोड़ रुपए का सवाल पूछते नजर आए। अब सवाल यह है कि राहुल इस सवाल का जवाब दे पाएंगे या नहीं, यह शुक्रवार यानी आज रात को प्रसारित होने वाले शो में ही पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें: सबसे पहले महाकाल को 30 अगस्त को बांधी जाएगी राखी, लगेगा सवा लाख लड्डुओं का ‘महाभोग’

ये भी पढ़ें: Mid Day Meal: बदल गया मिड डे मील का मेन्यू, अब और भी हेल्दी और टेस्टी होगी बच्चों की थाली

हो चुके हैं 360 फ्रैक्टर
पांच हजार रुपये के लिए पूछे गए पहले सवाल का जवाब देने के बाद राहुल अपनी कहानी सुनाते हैं। राहुल बताते हैं कि वह एक जेनेटिक बीमारी से जूझ रहे हैं जिसका नाम Osteogenesis Imperfect है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें हड्डियां बहुत ही आसानी से फ्रैक्चर हो जाती हैं। राहुल की हालत ऐसी है कि अगर उन्हें किसी ने गलत तरीके से पकड़ा या फिर उन्होंने सोते वक्त करवट ली, तो भी हड्डियां फ्रैक्चर हो सकती हैं। इस गंभीर बीमारी के बावजूद राहुल नेमा ने मुश्किलों को ताक में रखकर जिंदगी को बेहद जिंदादिली से जीते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि केबीसी के मंच पर उनके इस जज्बे को देखकर खुद Big B भी हैरान दिखते हैं और उनके जज्बे को सलाम करते हैं।

आठवीं में डिस्ट्रिक टॉपर

राहुल नेमा के पिता अभी सरकारी नौकरी में हैं। वे और राहुल की मां सीमा नेमा भी उनके साथ रियलिटी शो में पहुंचे थे। शो में राहुल नेमा के माता-पिता ने बिग बी से राहुल के जन्म से जुड़ी हर बात शेयर की। मुश्किलों के बीच भी उनसे उबरने की राहुल की आदत की सराहना की। राहुल की मां सीमा ने यह भी बताया कि राहुल की स्थिति को देखते हुए घर से स्कूल शुरू किया। चौथी क्लास से स्कूल भेजा। वहीं राहुल ने आठवीं क्लास में पूरे डिस्ट्रिक्टमें टॉप किया। यही नहीं राहुल नेमा को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार तक मिल चुका है। बॉडी में 360 फ्रैक्चर राहुल की हाइट 3 फीट से भी कम है। उन्होंने बिग बी को बताया कि उन्हें एक गंभीर बीमारी है। यह बीमारी 20 हजार लोगों में से किसी एक में पाई जाती है। इस बीमारी में हड्डियां जल्दी फ्रैक्चर होती हैं। ट्रैवल करते या नींद में सोते-सोते ही करवट लेने पर या फिर किसी ने गलत तरीके से पकड़ लिया तो फ्रैक्चर हो जाता है। जब भी फ्रैक्चर होता है, तो एक्स-रे करवाकर प्लास्टर करवाना पड़ता है। इतना होने के बावजूद राहुल नेमा ने हिम्मत नहीं हारी। राहुल पूरे जोश से कहते हैं कि वे आगे चलते जा रहा हैं। जबकि उन्हें अब तक 360 फ्रैक्चर हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: दो महीने बाद मिला लापता पति, 11 दिन सेवा की तो पता चला ये तो…कोई और

ये भी पढ़ें: फिल्म Love All के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे Kay Kay Menon, भोपाल में हुई है फिल्म की शूटिंग

इस बैंक में हैं असिस्टेंट मैनेजर

राहुल नेमा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की भोपाल की शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर हैं। वहीं उनकी वर्किंग स्टाइल से बैंक का स्टाफ उनसे बेहद खुश रहता है। शो के दौरान स्टाफ ने राहुल की खूब तारीफ की। राहुल भोपाल के रायसेन रोड इलाके में रहते हैं। कॉन्फिडेंस इतना कि बिग बी से ही पूछ लिया सवाल गुरुवार रात को हॉट सीट पर बैठे नजर आए राहुल नेमा की न केवल जिंदादिली बल्कि उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी देखने को मिला। कॉन्फिडेंस से भरे राहुल नेमा ने अमिताभ बच्चन से ही सवाल पूछ लिया। राहुल नेमा का सवाल था कि आपकी फेवरेट हीरोइन कौन है? सवाल सुनकर बिग बी भी हंस दिए। शो में Big B 31 साल के राहुल की तारीफ करते नजर आए। राहुल को अपने सामने बैठा देख Big B ने कहा कि ये हमारे लिए भी सौभाग्य की बात है।

Hindi News / Bhopal / Kaun Banega Crorepati की Hot Seat पर धमाल मचा रहा MP का यह शख्स, आज Big B पूछेंगे 1 करोड़ का सवाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.