भोपाल

एमपी के कथावाचक की दोनों पत्नियां फंसी, प्रताड़ना का बनाया था वीडियो

Kathavachak Dharmendra Jha एमपी के कथावाचक प्रताड़ना केस में उनकी दोनों पत्नियां फंस गई हैं। पुलिस ने उनकी पत्नी और पूर्व पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

भोपालJul 27, 2024 / 05:44 pm

deepak deewan

Kathavachak Dharmendra Jha Bhajan singer Dharmendra Jha suicide case

Kathavachak Dharmendra Jha Bhajan singer Dharmendra Jha suicide case एमपी के कथावाचक प्रताड़ना केस में उनकी दोनों पत्नियां फंस गई हैं। पुलिस ने उनकी पत्नी और पूर्व पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्वालियर के कथावाचक और भजन गायक धर्मेंद्र झा सुसाइड केस में ये कार्रवाई हुई है। धर्मेंद्र झा ने पिछले माह आत्महत्या के पूर्व वीडियो बनाकर अपनी दोनों पत्नियों पर संगीन इल्जाम लगाए थे।
कथावाचक और भजन गायक धर्मेंद्र झा ने 28 जून को जनकगंज के ढोली बुआ पुल इलाके में आत्महत्या कर ली थी।
सुसाइड से पहले उन्होंने वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और पूर्व पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अब पुलिस ने धर्मेंद्र झा की दोनों पत्नियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दोनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : एमपी के मंत्री से बीजेपी नेता ने की 5 लाख की डिमांड! संगठन मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

सुसाइड करने के लिए धर्मेंद्र झा ने अपने परिजनों और पुलिस के नाम एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी नेहा परमार और पूर्व पत्नी कोमल सरधाना पर सनसनीखेज इल्जाम लगाए।
यह भी पढ़ें : एमपी में विधायक का मर्डर, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री फंसे, अब सामने आया बड़ा अपडेट

टेकनपुर के निवासी धर्मेंद्र झा पत्नियों की वजह से ग्वालियर में रह रहे थे। वीडियो में झा ने कहा कि पत्नियों ने जीना दूभर कर दिया। परिजनों और दोस्तों से दूर कर दिया तथा काम-धंधा भी चौपट करवा दिया। आत्महत्या के अलावा और कोई चारा नहीं बचा।
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि केस में जांच के बाद धर्मेंद्र झा की पत्नी और पूर्व पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों को जल्द ही गिरफ्तार करेंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी के कथावाचक की दोनों पत्नियां फंसी, प्रताड़ना का बनाया था वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.