भोपाल

26 जून को राजगढ़ में होगी कथा, भोपाल में कार्यक्रम नहीं करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

20 जून का कार्यक्रम केंसिल, भोपाल में प्रस्तावित थी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा

भोपालJun 18, 2023 / 08:42 am

deepak deewan

भोपाल. कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों एकांतवास में है। वे छतरपुर के गढा स्थित बागेश्वरधाम में ही एकांतवास कर रहे हैं और इन दिनों किसी से भी मुलाकात नहीं कर रहे हैं। इस बीच उनसे शादी की इच्छा लेकर आई एक युवती शिवरंजनी तिवारी भी बागेश्वर धाम पहुंची लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। इधर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपना आनेवाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

उनकी कथा राजधानी भोपाल में प्रस्तावित थी लेकिन अब यह नहीं होगा। बाकायदा ऑफिशियल ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों की जानकारी बागेश्वर सरकार के ऑफिशियल ट्विटर पर दी जाती है। बागेश्वर सरकार के ऑफिशियल ट्विटर पर ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भोपाल कार्यक्रम को केंसिल करने की सूचना दी गई। इसमें बागेश्वर धाम प्रमुख के अगले कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री राजधानी भोपाल में कथा सुनाने आनेवाले थे। उनका यहां 20 जून को प्रोग्राम था लेकिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब भोपाल नहीं आ रहे हैं। उनकी भोपाल में प्रस्तावित कथा कैंसिल कर दी गई है। भोपाल में जंबूरी मैदान में उनकी कथा होना था और इसकी तैयारी चल रही थी लेकिन ऐन वक्त पर इसे केंसिल कर दिया गया। बागेश्वर सरकार के ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट कर भोपाल की कथा केंसिल करने की सूचना दी गई। ट्वीट में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अगली कथा के बारे में भी बताया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार उनकी कथा अब 26 जून को होगी जोकि राजगढ़ में आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Bhopal / 26 जून को राजगढ़ में होगी कथा, भोपाल में कार्यक्रम नहीं करेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.