भोपाल

Karwa Chauth Saree 2024: करवाचौथ में पहने ये खास साड़ी, हर कोई पूछेगा.. कहां से ली ?

Karwa Chauth Saree 2024:शहर में कोलकाता, बनारस, बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, सूरत और कांचीपुरम से साड़ियां आती है….

भोपालOct 17, 2024 / 01:48 pm

Astha Awasthi

Karwa Chauth

Karwa Chauth Saree 2024: करवा चौथ का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक छा गई है। खासकर महिलाओं के लिए यह त्योहार खास होता है, और इस खास दिन को और खास बनाने के लिए वे बाजारों में खूब खरीदारी करती हैं। इस साल भी करवा चौथ के मौके पर बाजारों में महिलाओं की पसंदीदा साड़ियों की भरमार है। ऐसे में शहर के कपड़ा कारोबार में खासी रौनक देखने को मिल रही है। महिलाएं जहां लहंगा, साड़ी, सूट पसंद कर रही है, वहीं युवाओं में कुर्ता- पजामा, जॉकेट, शेरवानी के साथ शादियों में लगने वाले सूटिंग-शर्टिंग के लिए भी कपड़ा बाजारों में रौनक बनी हुई है।
एक मोटे अनुमान के आधार पर बताया जाता है कि भोपाल में इन दिनों में औसतन एक से डेढ़ करोड़ रुपए के कपड़े रोजाना बिक रहे हैं। साड़ी व्यापारियों का कहना है कि सामान्य दिनों की तुलना में करवाचौथ पर साड़ी, लहंगे, सूट में 20 से 25 फीसदी मांग ज्यादा है। करवाचौथ पर्व के लिए महिलाएं यूनिक डिजाइन को पसंद कर रही हैं।

कोलकाता और बनारसी की साड़ियां हैं खास

शहर में कोलकाता, बनारस, बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, सूरत और कांचीपुरम से साड़ियां आती है। मुंबई, सूरत से डिजाइनदार कुर्तियां, डे्रस मटेरियल एवं पार्टी गाउंस मुंबई एवं अहमदाबाद से मंगाए जाते हैं। इसी प्रकार राजपूतानी पोशाक जयपुर एवं सूरत से मंगवाई जाती हैं।
साड़ियों के थोक कारोबारी सुमित गर्ग बताते हैं कि महिलाएं अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए साड़ी की शॉपिंग कर रही हैं। इस बार नए फैशन वाली साड़ियां मार्केट में आई हैं। शहर की महिलाओं में करवा चौथ पर साड़ियों में अब कीमत से ज्यादा कलर और डिजाइन का क्रेज है। महेश्वरी, पैठनी व चंदेरी की मांग इस समय सबसे ज्यादा है। ये साड़ी आप पहनेंगी तो हर कोई पूछेगा कहां से ली है।

मायने रखता है डिजाइन

पहले जहां महिलाएं साड़ी खरीदते समय कीमत को ज्यादा महत्व देती थीं, वहीं अब डिजाइन और फैशन को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। महिलाएं अब ऐसी साड़ियां खरीदना पसंद करती हैं जो उनके व्यक्तित्व को दर्शाएं और उन्हें खूबसूरत बनाएं।

कपड़ों पर ऑफर्स

करवा चौथ का त्योहार देखते हुए इन दिनों कपड़ों पर भी ऑफर्स का दौर चल रहा है। खासकर रेडीमेड वस्त्रों पर कई प्रतिष्ठानों पर छूट दी जा रही है। कहीं कैश में डिस्काउंट तो कहीं एक पर एक फ्री का ऑफर है। महिलाएं मार्केट का रुख कर रही हैं।

Hindi News / Bhopal / Karwa Chauth Saree 2024: करवाचौथ में पहने ये खास साड़ी, हर कोई पूछेगा.. कहां से ली ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.