भोपाल

Karwa Chauth 2024: इस साल जल्दी दिखाई देगा करवा चौथ का चांद, ये है टाइमिंग

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर आपके शहर में कब दिखेगा चांद, यहां देखें पूरी लिस्ट……

भोपालOct 08, 2024 / 03:36 pm

Astha Awasthi

Karwa Chauth 2024

Karwa Chauth 2024: अगर आप भी करवा चौथ का व्रत रखने वाली है तो आपके लिए ये खबर काम की है। बता दें कि कार्तिक मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी यानि ( 20 अक्टूबर) के दिन करवा चौथ है।
व्रत में चांद कब दिखेगा इसे लेकर महिलाएं परेशान रहती है। ऐसे में वे सही योजना नहीं बना पाती। इसके अलावा सही समय पता नहीं होने से चांद को सही समय पर नहीं देख पाती। आइयें जानते है आपके मध्यप्रदेश के शहरों में चंद्रमा कब निकलेगा….

जानि शहरों में चांद निकलने का समय

उज्जैन- 20:14

भोपाल- 20:07

इंदौर- 20:14

सागर – 20:00

रीवा- 19:52

छिंदवाड़ा – 20:01

ग्वालियर- 20:04

जबलपुर- 19:57

कटनी- 19:55
खंडवा – 20:11

बालाघाट – 19:56

बैतूल – 20:05

मंडला- 19:55

मैहर – 19:54

होशंगाबाद- 20:00

व्रत-पूजन के लिए शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। इस समय पूजा करना बहुत ही शुभ रहेगा।

Hindi News / Bhopal / Karwa Chauth 2024: इस साल जल्दी दिखाई देगा करवा चौथ का चांद, ये है टाइमिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.