14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Chauth 2022: सास को भी फील कराएं स्पेशल

करवा चौथ भले ही पति-पत्नी का त्योहार हो, लेकिन इस त्योहार में बड़ों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में आप सास-ससुर के लिए भी कुछ स्पेशल कर उन्हें खुश कर सकती हैं।

3 min read
Google source verification
special_karwa_chauth.jpg

भोपाल। करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) आने को है। पर क्या आपने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं? अगर हां तो एक बार फिर से सोचिए? आपने अपनी सासु मां के लिए गिफ्ट खरीदा? अगर नहीं तो फिर खरीद लीजिए और कर दीजिए सासु मां को भी खुश। लेकिन अगर आपकन्फ्यूज हैं, तो आइए हम बता रहे हैं आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज। इस खबर को पढ़कर आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी। और करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) के दिन आपकी सास के दिन को भी आप स्पेशल बना देंगी। दरअसल हमारी परम्परा ही ऐसी है कि कोई भी त्योहार पूरे परिवार के लिए होता है। करवा चौथ भले ही पति-पत्नी का त्योहार हो, लेकिन इस त्योहार में बड़ों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में अगर आप अपनी सास-ससुर के लिए भी कुछ स्पेशल कर उन्हें खुश कर सकती हैं।

साड़ी या प्रिंटेड कुर्ती
अगर आपकी सास ऑफिस गोइंग महिला हैं, तो आप उन्हें बनारसी या सिल्क की सुंदर सी साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। अगर वह हर तरह के आउटफिट पहनना पसंद करती हैं, तो आप उन्हें प्रिंटेड कुर्ती गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल (Karwa Chauth 2022) प्रिंट ऑन प्रिंट डिजाइनर कुर्तियां ट्रेंड इन हैं।

चूड़ी-बिछिया या फिर पायल

अगर आप अपनी सास (Karwa Chauth 2022) को कपड़ों के साथ कोई और गिफ्ट भी देना चाहती हैं तो साड़ी या कुर्ती कलर से मैच करतीं चूडिय़ां, कंगन दे सकती हैं। आप चांदी का कुछ सामान देना चाहें तो बिछिया और पायल भी बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।

क्या आपका बजट कम है
अगर आपका बजट कम है, तो आप उन्हें बिछिया दे सकती हैं। या फिर आर्टिफिशियल स्टाइलिश ज्वैलरी (Karwa Chauth 2022) भी आजकल ट्रेंड इन है। लूपिंग नेकलेस-हूप्स, चैण्डेलयर और घुमावदार डिजाइन वाले इयरिंग्स भी, आजकल रिंग भी ट्रेंड में है।

पर्सनलाइज़्ड गिफ्ट्स
अगर आपकी सासू मां खाने की शौकीन हैं, तो आप उन्हें बाजार में उपलब्ध फूड गिफ्ट पैक्स भी दे सकती हैं। यही नहीं, आप चाहें तो इस करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) पर उन्हें पर्सनलाइज़्ड उपहार भी दे सकती हैं। यह एक डिजिटल फोटो फ्रेम भी हो सकता है या एक कॉफी मग भी। कुशन कवर से लेकर फोटो लैंप, नाम वाला पेंडेंट ये भी बेस्ट गिफ्ट हैं।

पर्स-क्लच और पाउच

अगर आप अपनी सास को कुछ ऐसा देना चाहती हैं, जो वह डेली वेअर करें, तो उन्हें पर्स-क्लच या पाउच में से भी कुछ गिफ्ट कर सकती हैं। आप चाहें तो इन तीनों का भी एक गिफ्ट पैक बनाकर उन्हें दे सकती हैं। यही नहीं, आप चाहें तो पर्स के साथ मेकअप किट रख सकती हैं। इन चीजों के अलावा आप अपनी सास को आरामदायक फुटवियर भी गिफ्ट कर सकती हैं।

पर्ल से है प्यार तो

आमतौर पर एक उम्र के बाद महिलाओं को सच्चे मोती से बनी जूलरी या कहिए कि रियल पर्ल जूलरी पहनना बहुत पसंद होता है। आप चाहें तो उन्हें रियल पर्ल का कोई नेकलेस सेट गिफ्ट कर सकती हैं।

एकदम नया आइडिया
आप चाहें तो उन्हें प्लेन नाइट सूट या नाइट गाउन खरीदकर दे सकती हैं, चाहें तो उस पर अपनी सासू मां की फोटो प्रिंट करा लें। फिर उन्हें गिफ्ट करें। यह उन्हें बहुत पसंद आएगा। आप चाहें तो उनके कॉफी मग पर ऐसी फोटो भी प्रिंट करा सकती हैं, जिसमें आप दोनों साथ हों।