भोपाल

करणी सेना का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन, 1 लाख राजपूतों के आने का दावा

भोपाल में शक्ति प्रदर्शन, एमपी के अलावा देशभर से आए करणी सैनिक, जंबूरी मैदान में महाआंदोलन

भोपालJan 08, 2023 / 11:40 am

deepak deewan

भोपाल में शक्ति प्रदर्शन

भोपाल. रविवार को राजधानी में राजपूतों का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां जंबूरी मैदान पर करणी सेना आंदोलन कर रही है। करणी सेना के इस आंदोलन में शिरकत करने के लिए प्रदेश के साथ ही देश के अनेक राज्यों से लोग भोपाल आ रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बाद भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं में आंदोलन के लिए उत्साह देखा जा रहा है. यहां 1 लाख राजपूतों के एकत्रित होने का दावा किया है।
राजस्थान से भी बड़ी संख्या में राजपूत यहां कारों,बसों और ट्रेनों से आ रहे हैं। एमपी में चुनावी साल में करणी सेना का यह बड़ा प्रदर्शन राजनैतिक उथलपुथल मचा सकता है. करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर शनिवार देर रात ही जंबूरी मैदान जा पहुंचे।
भोपाल के महाआंदोलन में शामिल होने आगर मालवा जिले के सोयत से दीपक सिंह चौहान दौड़ते हुए आ रहे हैं। करणी सेना के इस कार्यक्रम में यूपी के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ मुख्य अतिथि होंगे। करणी सेना 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है।
इस संबंध में कुछ दिनों पहले राजपूत संगठनों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी. राजपूत समाज की मांगों के संबंध में ज्ञापन भी दिया। इसके बाद ही 5 जनवरी को क्षत्रिय समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीएम ने करीब डेढ़ दर्जन घोषणाएं भी कीं। इसमें रानी पद्मावती का स्मारक बनाने और महाराणा प्रताप जयंती पर सरकारी छुट्‌टी करने संबंधी घोषणा भी शामिल है. हालांकि इस कार्यक्रम को बीजेपी का प्रोग्राम बताते हुए करणी सेना ने 8 जनवरी को कार्यक्रम करने का ऐलान कर दिया था।

Hindi News / Bhopal / करणी सेना का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन, 1 लाख राजपूतों के आने का दावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.