राजस्थान से भी बड़ी संख्या में राजपूत यहां कारों,बसों और ट्रेनों से आ रहे हैं। एमपी में चुनावी साल में करणी सेना का यह बड़ा प्रदर्शन राजनैतिक उथलपुथल मचा सकता है. करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर शनिवार देर रात ही जंबूरी मैदान जा पहुंचे।
भोपाल के महाआंदोलन में शामिल होने आगर मालवा जिले के सोयत से दीपक सिंह चौहान दौड़ते हुए आ रहे हैं। करणी सेना के इस कार्यक्रम में यूपी के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ मुख्य अतिथि होंगे। करणी सेना 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है।
इस संबंध में कुछ दिनों पहले राजपूत संगठनों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी. राजपूत समाज की मांगों के संबंध में ज्ञापन भी दिया। इसके बाद ही 5 जनवरी को क्षत्रिय समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीएम ने करीब डेढ़ दर्जन घोषणाएं भी कीं। इसमें रानी पद्मावती का स्मारक बनाने और महाराणा प्रताप जयंती पर सरकारी छुट्टी करने संबंधी घोषणा भी शामिल है. हालांकि इस कार्यक्रम को बीजेपी का प्रोग्राम बताते हुए करणी सेना ने 8 जनवरी को कार्यक्रम करने का ऐलान कर दिया था।