
भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में करणी सेना का आंदोलन चौथे दिन भी जारी है। करणी सेना परिवार के नेता व लोग धरना देकर बैठे हैं. महात्मा गांधी चौराहे पर बुधवार को भी उनका आमरण अनशन जारी है। लोग यहां कई दिनों का राशन पानी लेकर आए हैं. इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें BJP को वोट नहीं देने की कसम खिलाई जा रही है.
करणी सेना ने रविवार को जंबूरी मैदान में सम्मेलन बुलाया था. इसके लिए पुलिस कमिश्नर से एक दिन यानि रविवार की बाकायदा अनुमति ली गई थी लेकिन आंदोलन खत्म नहीं किया गया. महात्मा गांधी चौराहे पर सेना पदाधिकारी और समर्थक आम रास्ते पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. यहां भीड़ बढ़ते जा रही है। अन्य संगठनों के लोग भी करणी सेना परिवार के समर्थन में आ गए हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के लिए मौके पर 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
इधर आंदोलन की वजह से महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी तिराहे तक का रास्ता बंद हो गया है। लोगों को लंबा चक्कर लगाकर डायवर्टेड रूट से आना-जाना करना पड़ रहा है। इससे अवधपुरी के साथ ही आसपास के करीब 2 लाख परेशान हो रहे हैं।
मुख्य रूप से जातिगत आरक्षण खत्म कर आर्थिक आरक्षण लागू करने की मांग - पहले केवल 5 लोग भूख हड़ताल पर बैठे लेकिन मंगलवार को दो और समर्थक आमरण अनशन पर बैठ गए. इस प्रकार इनकी संख्या बढ़कर 7 हो गई है। लोग स्पष्ट कह रहे हैं कि हमारे पास कई दिनों का दाना—पानी है. मांगे पूरी हुए बिना हम जानेवाले नहीं हैं. करणी सेना मुख्य रूप से जातिगत आरक्षण खत्म कर आर्थिक आरक्षण लागू करने की मांग कर रही है.
इस बीच करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर का एक VIDEO सामने आया जिसमें वे बीजेपी को वोट नहीं देने की कसम खिला रहे हैं। वीडियो में वे अपने समर्थकों से कहते दिख रहे हैं कि - मर जाना पर कसम खा लो कि BJP को वोट नहीं देना।
Published on:
11 Jan 2023 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
