ग्वालियर के करहिया थाना इलाके के करहिया गांव में यह दर्दनाक घटना घटी। बताया जा रहा है कि भितरवार की ग्राम पंचायत करहिया में एक खेत में बिजली गिरी। इसकी चपेट में पांच लोग आ गए जिनमें से चार की मौत हो गई जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस का बड़ा फैसला, छिंदवाड़ा में बदलेगी कमान, कमलनाथ समर्थकों को भी हटा रही पार्टी
करहिया में खेत का सीमांकन का काम चल रहा था, उसी समय बिजली गिरी। बिजली गिरने से इसकी चपेट में आए चार लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है।
करहिया में खेत का सीमांकन का काम चल रहा था, उसी समय बिजली गिरी। बिजली गिरने से इसकी चपेट में आए चार लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है।
बिजली की चपेट में आने से इनकी हुई मौत
कुकू तिवारी— 65 साल
हरीसिंह कुशवाह— 30 साल
बल्ली कुशवाह— 40 साल
पप्पू परमार— 50 साल
घायल— उदयभान सिंह कुशवाह— 22 साल
कुकू तिवारी— 65 साल
हरीसिंह कुशवाह— 30 साल
बल्ली कुशवाह— 40 साल
पप्पू परमार— 50 साल
घायल— उदयभान सिंह कुशवाह— 22 साल