भोपाल

एमपी में रेल हादसा, दो टुकड़ों में बंटी ट्रेन, आधा किमी तक दौड़ता रहा कामायनी एक्सप्रेस का इंजन

Kamayani Express train ट्रेन दो टुकड़ों में बंट गई

भोपालOct 07, 2024 / 03:53 pm

deepak deewan

Kamayani Express train

एमपी में एक बार फिर अजब घटना हुई। यहां रेलवे की बड़ी लापरवाही तब सामने आई जब ट्रेन दो टुकड़ों में बंट गई और इसी हाल में आधा किमी तक दौड़ती भी रही। प्रदेश के जबलपुर रेल मंडल के जैतवारा स्टेशन के पास मुंबई से बनारस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के साथ यह घटना घटी। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई पर यात्री परेशान हो गए। कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन कोच को छोड़कर दौड़ता रहा और ड्राइवर को भनक तक नहीं लगी। करीब आधा किलोमीटर आगे जाने के बाद लोको पायलट को गड़बड़ी का अहसास हुआ। तब उसने इंजन को वापस लाकर उसे कोचों से जोड़ा। इस घटना में ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही।
जबलपुर रेल मंडल में रेलवे की लापरवाही के केस लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे रेल हादसे भी बढ़ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना फिर हुई जब मंडल के जैतवारा स्टेशन पर मुंबई से बनारस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के इंजन से कोच को जोड़ने वाली कपलिंग खुल गई। इससे ट्रेन दो टुकड़ों में बंट गई। और तो और, इसके बाद भी पायलट इंजन को भगाता रहा। कोच छोड़कर अकेला इंजन 500 मीटर तक दौड़ता रहा।
यह भी पढ़ें : एमपी के आईएएस ऑफिसर से मांग लिया इस्तीफा, प्रशासन में मच गया हड़कंप

मुंबई से चलकर सतना जैतवारा होते हुए बनारस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के साथ यह हादसा जैतवारा और हाटी स्टेशन के बीच हुआ। ट्रेन की कपलिंग खुल गई जिससे कोच पीछे रह गए और इंजन आगे बढ़ता गया। इससे हड़कंप मच गया। ट्रेन के यात्रियों ने टीटीई और स्टाफ को यह बात बताई।
बताया जा रहा है कि रात को हाटी और जैतवारा के बीच किलोमीटर क्रमांक 1195/05 पर कामायनी एक्सप्रेस के साथ यह हादसा हुआ। ट्रेन के पावर कार की कपलिंग खुल गई। लेकिन पायलट को इसकी भनक भी नहीं लगी और वह ट्रेन को भगाता रहा। इधर ट्रेन के डिब्बे खड़े रह गए। ट्रेन के गार्ड ने पायलट को घटना की जानकारी दी तब उसने इंजन को बैक किया और कपलिंग जोडी गई।
ट्रेन के ड्राइवर को सूचना मिली तो उसने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंजन को रोका। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई।

Hindi News / Bhopal / एमपी में रेल हादसा, दो टुकड़ों में बंटी ट्रेन, आधा किमी तक दौड़ता रहा कामायनी एक्सप्रेस का इंजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.