आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी ने कांग्रेस का उत्साह बढ़ाया है। इसी के चलते मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने चुनावी बिसात बिछाना शुरु कर दी है। हालही में कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी योजना कांग्रेस की सरकार वापस आते ही दोबारा शुरू की जाएगी।’
यह भी पढ़ें- TI साहब हर महीने लेते हैं 10-15 हजार, थाना प्रभारी पर लगा रिश्वतखोरी के आरोप, वीडियो वायरल
कमलनाथ का बड़ा ऐलान
दरअसल 2018 के विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। सरकार बनी कमलनाथ मुख्यमंत्री बने और पहले दिन शपथ लेने के साथ ही उन्होंने किसान कर्ज माफी योजना के आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए दावे के अनुसार, किसानों का कर्ज माफ करना शुरु कर दिया था।
यह भी पढ़ें- अश्लील वीडियो ने कराई 30 लाख की चोरी, भांजे ने कर दिया मामा को कंगाल, हैरान कर देगा मामला
कांग्रेस का दावा
अपने करीब डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने दावा भी किया था कि, कर्ज माफी की प्रक्रिया के तहत लगभग 27 लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया था। लेकिन बीजेपी ने सरकार गिरा दी और कर्जा माफी की योजना अधर में लटक गई। इसी के चलते कमलनाथ ने एक फिर चुनाव से पहले ऐलान किया है कि, अगर दोबारा सरकार बनती है तो इसे फिर लागू किया जाएगा।
बीजेपी का तंज
वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा की ओर से कमलनाथ ने दावे पर तंज कसा है। बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपेई ने कमलनाथ के ऐलान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि ‘कमलनाथ अब मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी का फ्लॉप लॉलीपॉप ला रहे हैं। कांग्रेस गुजरात के परिणामों से निराश है और जनता को शिवराज में विश्वास है।’
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो