भोपाल

बड़े नोटों पर सरकारी फैसले पर कमलनाथ के ट्वीट ने मचाई हलचल, नोटबंदी की दिलाई याद

Kamal Nath tweet on demonetization बड़े नोट बंद करने के सरकारी फैसले पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने अपने एक्स हेंडल पर ट्वीट किया है।

भोपालNov 08, 2024 / 04:45 pm

deepak deewan

demonetization news

नोटबंदी को लोग अभी भी भूले नहीं हैं। सन 2026 में आज ही के दिन यानि 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर में नोटबंदी लागू करने की घोषणा की थी। नोटबंदी के 8 साल बाद भी इसके उद्देश्यों और परिणामों को लेकर मंथन की बात कही जाती रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर नोटबंदी की यादें ताजा करते हुए बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। बड़े नोट बंद करने के सरकारी फैसले पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने अपने एक्स हेंडल पर ट्वीट किया है। कमलनाथ की नोटबंदी पर लंबी चौड़ी पोस्ट से सियासी हल्कों में हलचल मची है।
क्या हुआ था नोटबंदी में
8 नवंबर 2016 को भारत सरकार ने महात्मा गांधी सीरीज के ₹500 और ₹1,000 के सभी नोटों को बंद करने की घोषणा की। इसके साथ ही, बंद किए गए नोटों के बदले में नए ₹500 और ₹2,000 के नोट जारी करने की भी घोषणा की गई थी। पुराने नोट बदलने के लिए बैंकों में कई दिनों तक लोगों की लंबी लाइनें लगती रहीं थीं। विपक्ष ने नोटबंदी के फैसले की जोरदार आलोचना की थी।

नोटबंदी पर कमलनाथ का ट्वीट

आज ही के दिन 8 नवंबर 2016 को नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी लागू कर देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी थी।

नोटबंदी को 8 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक देश नोटबंदी की मार से उबर नहीं पाया है। जिन उद्देश्यों को लेकर नोटबंदी की गई थी, उसका भी कहीं अता पता नहीं है।
एक आँकड़े के मुताबिक़ नोटबंदी के बाद लगभग 99% पैसा वापस बैंकों में आ गया, जो साबित करता है कि नोटबंदी से कालेधन पर वार करने का सरकार का दावा झूठा निकला।

नोटबंदी से आतंकवाद की कमर तोड़ने की भी बात कही गई थी, लेकिन हक़ीक़त में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। देश में आतंकी घटनायें नोटबंदी के बाद भी लगातार जारी है।
नोटबंदी से सिर्फ़ गरीबों की जेब और देश की अर्थव्यवस्था पर डाका डाला गया। ग़रीबों की छोटी छोटी बचत नोटबंदी से ख़त्म हो गई। सैकड़ों लोग क़तार में मर गये, कई शादियाँ टूट गई लेकिन इस सरकार के पास नोटबंदी की सफलता के नाम पर सिर्फ़ झूठे दावे और आँकड़े ही हैं।
1000 रूपये के नोट बंद कर 2000 रूपये के नोट चलन मे लाना और फिर ये कहना कि बड़े नोट भ्रष्टाचार रोकने के लिये बंद किये गये, सरकार का हास्यास्पद तर्क नज़र आया। 2000 रूपये का नोट क्यों लाया गया था, और क्यों वापस लिया गया, आज तक इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।
आज का दिन भारतीय अर्थव्यवस्था के काले दिन के रूप में इतिहास में हमेशा उल्लेखित होता रहेगा।

Hindi News / Bhopal / बड़े नोटों पर सरकारी फैसले पर कमलनाथ के ट्वीट ने मचाई हलचल, नोटबंदी की दिलाई याद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.