दरअसल, लोकसभा चुनाव के में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद से ही जिस तरह भाजपा नेता लगातार कमल नाथ सरकार पर हमला बोल रहे हैं। साथ ही ये भी कह रहे हैं कुछ ही दिनों में कमलनाथ सरकार गिर जाएगी। इन अटकलों के बीच सूत्रों से अब खबर मिल रही है कि सीएम कमलनाथ 24 घंटे के अंदर बड़ा फैसला ले सकते हैं और कैबिनेट से दो मंत्रियों की छुट्टी कर सकते हैं।
बता दें कि इस वक्त कमलनाथ कैबिनेट में 28 मंत्री हैं। संख्या के हिसाब से 35 मंत्री बनाये जा सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अगर सीएम कमलनाथ चाहेंगे तो किसी मंत्री को हटाये बिना भी कैबिनेट विस्तार कर सकते हैं लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि कमलनाथ दो मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
क्या है वजह कमलनाथ कैबिनेट में सिंधिया, दिग्विजय और कमलनाथ के समर्थकों को जगह मिली हुई। मीडिया में लगातार खबर आ रही है कि इसमे सिंधिया खेमा खासा एक्टिव है। इसका प्रमाण बुधवार को कैबिनेट की बैठक में भी देखने को मिली थी, जब सिंधिया खेमे के मंत्री और मुख्यमंत्री कमलनाथ में बहस हो गई थी। इस दौरान कमलनाथ ने तो यहां तक कह दिया था कि मुझे पता है कि आप किसके इशारे पर बोल रहे हैं।
दरअसल, कैबिनेट की बैठक के दौरान खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान सीएम कमलनाथ ने कहा कि इन बातों को छोड़ो और आगे बढ़ो। इसके बाद मंत्री प्रद्युमन सिंह अड़ गए और सीएम के सामने ऊंची आवाज में बात करने लगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आप मंत्री हो, आपको अपने अधिकार मालूम होना चाहिए। इस पर खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमें पता है कि अफसर किसके इशारे पर हमें तवज्जो नहीं दे रहे हैं। यह सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा था कि मुझे भी पता है कि आप किसके दम पर इतना बोल रहे हैं।