भोपाल

दिग्विजय को कमलनाथ का साथ, सीएम बोले- कांग्रेस विधायकों को पैसे लेना चाहिए, सिंधिया ने किया इंकार

कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी सामने आई है।

भोपालMar 03, 2020 / 12:39 pm

Pawan Tiwari

दिग्विजय को कमलनाथ का साथ, सीएम बोले- कांग्रेस विधायकों को पैसे लेना चाहिए, सिंधिया ने किया इंकार

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश के विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपए का ऑफर मिल रहा है। वहीं, दिग्विजय के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोलने से इंकार कर दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मुझे इसकी जानकारी नहीं है। एक बार फिर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बयान पर विरोधाभास देखने को मिला है। दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा मीडिया के सामने आए और कहा कि मुझे भाजपा की तरफ से ऑफर दिया गया है।
क्या कहा कमलनाथ ने
मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा- मैं दिग्विजय सिंह जी की बात से पूरा तरह से सहमत हूं। मध्यप्रदेश में विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। भाजपा पूरी तरह से डरी हुई है। उसके 15 सालों के कार्यकाल में घोटालों का खुलासा होने वाला है। कमलनाथ ने कहा कि मेरी सरकार स्थिर है। मुझे विधायकों ने कहा है कि पैसों का ऑफर मिल रहा है। कमलनाथ ने कहा- मैंने विधायकों से कहा है कि पैसे फोकट में मिल रहे हैं तो ले लो। वहीं, उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये पैसे आए कहां से।
ज्योतिरादित्य का इंकार
वहीं, कांग्रेस के सीनियर लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मुझे इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार जनता ने बनाई है और ये सरकार जनता के विश्वास के कारण ही चल रही है। हम जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं। वहीं, अपने राज्यसभा जाने के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोई भी बयान नहीं दिया।

Hindi News / Bhopal / दिग्विजय को कमलनाथ का साथ, सीएम बोले- कांग्रेस विधायकों को पैसे लेना चाहिए, सिंधिया ने किया इंकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.